Google Trick: बिना किसी ऐप डाउनलोड किए दोस्‍तों को भेजें दिवाली स्टिकर्स और GIF

Must Read

Diwali Stickers: दिवाली हिंदूओं का एक खास पर्व है. वहीं आज पूरे देशभर में दिपावली का त्‍योहार पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. ऐसे में दिवाली की बधाई देने के लिए वॉट्सऐप के जरिए अलग अलग अंदाज में भेजी जा सकती हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि गूगल की एक ट्रिक के बारे में जिससे आप व्हाट्सऐप पर ही दिवाली स्टीकर और जिफ सर्च करके सिंगल टैप करके भेज सकते हैं. इसके लिए आपको उन्हें डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Diwali Stickers: जानिए स्‍टेप वाइज गूगल ट्रिक का तरीका  

  • सबसे पहले आपको अपना वॉट्सऐप को ओपन करना होगा.
  • अब जिस कॉन्टैक्ट को दिवाली विश करना हैं, उसके चैट पेज पर आए.
  • अब मैसेज भेजने को गूगल की-बोर्ड खोलें.
  • इसके बाद आपको स्टीकर्स और GIF का ऑप्शन नजर आएगा.
  • स्टीकर पर क्लिक करने के बाद सर्च आइकन दिखेगा.
  • अब Diwali 2023, Diwali Wishes 2023 टाइप करें.
  • किसी स्टीकर पर क्लिक करें और सेंड कर दें.
  • वहीं, GIF के लिए स्टीकर के दाईं ओर क्लिक करें.
  • सर्च आइकन में Happy Diwali 2023, diwali wishes 2023 टाइप करें.
  • GIF पर क्लिक करें और सेंड कर दें.

वॉट्सऐप पर भी मौजूद हैं दिवाली GIF

आपको बता दें कि दिवाली से जुड़े जीआईएफ वॉट्सऐप कीबोर्ड पर भी मिल जाते हैं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप कीबोर्ड ओपन कर जीआईएफ सर्च करना होगा. Diwali कीवर्ड से आपको कई जीआईएफ का ऑप्शन मिल जाता है.

यदि आप चाहें तो दिवाली स्टीकर्स के लिए प्लेस्टोर से एक अलग ऐप भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके फोन में स्टोरेज कम है या किसी नए ऐप को इन्स्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो ऊपर बताए तरीके से दिवाली की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This