Fashion Tips: आज के समय में ड्रेसिंग सेंस बहुत ही इंपॉर्टेंट फैक्टर बन चुका है. स्टाइलिश और ट्रेंडिंग लुक के लिए लड़के क्या कुछ नहीं करते हैं. वहीं ज्यादातर लड़के महंगी ड्रेस और मैचिंग एसेसरीज की मदद से बेस्ट लुक पाने की कोशिश करते हैं. हालांकि इतने एफर्ट्स के बाद भी कई बार मेंस फेल हो जाते हैं. कहा जाता है कि लड़कियों की तुलना में लड़कों को फैशन का कम नॉलेज होता है.
ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ आसान फैशन टिप्स फॉलों कर मिनटों में अपनी पर्सनैलिटी को निखार सकते हैं. मेंस की स्टाइलिंग उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देती हैं. हालांकि ज्यादातर मेंस स्टाइलिंग के दौरान ड्रेस और एसेसरीज को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ मेंस फैशन टिप्स, जिसे फॉलो करके आप आसानी से परफेक्ट और डैशिंग लुक कैरी कर सकते हैं.
ट्रेडिंग टाई
अगर आप प्रोफेशनल लुक कैरी करना चाहते हैं तो सॉलिड नेकटाई और पैटर्न नेक टाई को सेलेक्ट कर सकते हैं. आजकल बो टाई लगाने का भी काफी चलन है. किसी पार्टी में स्टाइलिश लुक के लिए आप सिंपल बो या वेस्टर्न बो ट्राई कर सकते हैं. ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
कोट या ब्लेजर
अगर आप कोट पैंट में बेस्ट लुक कैरी करना चाहते हैं, तो टाइप अप कोट, स्लिम फिट सिंगल ब्रेस्टेड सूट, स्लिम फिट सूट और फुल शोल्डर डिजाइन के साथ स्लिम कट 3D वाले कोट पैंट ट्राई कर सकते हैं. वहीं आप चाहें तो कैजुअल ब्लेजर और स्लिम फिट ब्लेजर कैरी कर सकते है.
शर्ट का ध्यान
स्टाइलिंग में चार चांद लगाने के लिए कुछ खास शर्ट का सेलेक्शन करना चाहिए. ऐसे में मैंड्रिन कॉलर वाली कैजुअल शर्ट से लेकर डैनिम स्लिम कैजुअल शर्ट, प्लेन फिट कैजुअल शर्ट, सॉलिड रेगुलर फिट कैजुअल शर्ट और नॉर्मल कॉटन की शर्ट को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकते हैं. इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा.
जूते का सेलेक्शन
परफेक्ट लुक कैरी करने के लिए जूतों पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए. फॉर्मल लुक पाने के लिए आप ब्लैक शूज का चुनाव कर सकते हैं. ब्लैक शूज ऑफिस या मीटिंग के लिए भी बेस्ट होता है. इसके अलावा स्टाइलिश दिखने के लिए आप रेड टेप फॉर्मल शूज कैरी कर सकते हैं.
मैचिंग एसेसरीज
कपड़े और जूतों के अलावा कुछ एसेसरीज भी लुक को एन्हॉन्स करने का काम करती हैं. ऐसे में कंप्लीट लुक पाने के लिए स्टाइलिश वॉच या स्मार्ट वॉच के साथ सनग्लासेस, वॉलेट और बेल्ट जरूरी कैरी करें. इससे आप स्मार्ट एंड डैशिंग नजर आएंगे.