धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज, PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया नमन

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

झारखंड में भगवान की तरह पूजे जाने वाले धरती आबा बिरसा मुंडा की आज 150वीं जयंती है. देश उनकी जयंती पर जनजाति गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. बिरसा मुंडा झारखंड और देश के ऐसे जननायक हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके नाम पर कई योजनाएं चलती हैं. संसद भवन परिसर में इनकी प्रतिमा है. झारखंड और आदिवासियों के बीच तो वे भगवान बिरसा मुंडा हैं. महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें नमन किया है.

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बिरसा मुंडा को नमन करते हुए 1 मिनट 56 सेकंड का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनकी जन्म-जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन.” इस वीडियो में वह बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके उलिहातू गांव में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते दिख रहे हैं. साथ ही पीएम मोदी इस वीडियो में बिरसा मुंडा के बारे में बताते हुए दिख रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने किया नमन

वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते दिख रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जनजातीय स्वाभिमान के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन और समस्त देशवासियों को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. धरती आबा ने आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए विदेशी हुकूमत के विरुद्ध जनजातीय समाज को एकत्रित किया और उलगुलान आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने जनजातीय समाज में अपनी संस्कृति के प्रति आत्मगौरव का भाव जगाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. संस्कृति व मातृभूमि के प्रति उनका समर्पण अनंत काल तक देशवासियों को प्रेरित करेगा.”

Latest News

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने उठाया बड़ा कदम

भारत की रक्षा विनिर्माण और परिचालन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड...

More Articles Like This