फतेहपुरः पीओपी मिस्त्री की नृशंस हत्या, शव देख कांप गई लोगों की रूह, जांच में जुटी पुलिस

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फतेहपुरः यूपी के फतेहपुर से रुक कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक के शरीर पर जहां चोट के निशान थे, वहीं जगह-जगह जले होने के निशान के साथ ही उसके हाथ और पैर के नाखून उखड़े थे. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है.

सुबह लोगों ने देखा युवक का शव

रुक कंपा देने वाली यह वारदात फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में हुई. सोमवार की सुबह एक मकान के सामने लोगों ने एक युवक का शव देखा. यह खबर कुछ ही देर में पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. भीड़ की नजरें युवक के शव पर टिक गई.

जगह-जगह जला था शरीर, उखड़े थे नाखून

शव पर नजर टिकने की वजह यह थी कि युवक के शरीर पर जगह-जगह जले होने और चोट के निशान थे. इसके साथ हाथ और पैर के नाखून उखड़े हुए थे, जिससे देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद प्लास से नाखुनों को उखाड़ा गया हो.

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान चुरियानी गांव निवासी बीनू (27 वर्ष) के रूप में हुई. जानकारी होने पर मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने परिवार वालों से घटना के संबंध में पूछताछ की.

मृतक बीनू के परिजनों ने लगाया आरोप

परिवार के लोगों ने बताया कि बीनू रोजी-रोजी कमाने के लिए पीओपी का काम करता था. उसकी दो मासूम बेटिया और पत्नी है. पत्नी तीन महीने की गर्भवती है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पहाड़पुर गांव, जहां मृतक बीनू का ससुराल है. इसी गांव के एक लड़की ने रात करीब दो बजे किसी बहाने से फोन करके बीनू को बुलाया.

यहां बीनू को बांधकर उसकी पिटाई की गई. उसके शरीर को कई किसी गर्म होले से दांगा गया. इसके साथ ही उसके हाथ और पैर के नाखूनों को उखाड़ा गया. देखने से ऐसा लग रहा कि शायद प्लास से नाखूनों को उखाड़ा गया है. बीनू की मौत होने के बाद शव बाहर फेंक दिया गया.

घटना को लेकर लोग लगा रहे तरह-तरह का कयास

उधर, इस वारदात से लोगों की रुक कांप गई. घटना को लेकर लोग चर्चा करते हुए अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. लोगों की चर्चाओं और कयास में प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आ रहा है. फिलहांल, पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही इस हत्या का राज खुलेगा, लेकिन घटना को लेकर लोग यह कहने को विवश है, भला कोई इतनी निर्दयता से किसी की जान कैसे ले सकता है.

थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने बताया

इस संबंध में गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्य ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

(रिपोर्ट, यश द्विवेदी)

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This