फ्री फायर OB42 अपडेटेड वर्जन जारी, ऐसे आसानी से कर पाएंगे डाउनलोड

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Free Fire OB42 Update: गेमिंग की दुनिया मे तमाम परिवर्तन हो रहे हैं. ऐसे में गरेना ने कई नए फीचर्स, स्किन्स के साथ फ्री फायर के लिए OB42 अपडेट जारी किया है. इसका इंतजार ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में पैर जमाने वालों को था. ऐसे खिलाड़ी Google Play Store और App Store जैसे आधिकारिक स्टोर से गेम को अपडेट कर सकते हैं. गेम को डाउनलोड करना या इसको अपडेट करना काफी आसान है. आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के इसको डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं. आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए केवल कुछ आसान उपायों को करना होगा.

  • ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड या अपडेट
  • फ्री फायर के लिए OB42 अपडेट वर्जन जारी करने के लिए सबसे पहले गेम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. या फिर आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं और इसको सर्च कर सकते हैं.
  • इसके बाद डाउनलोड के बगल में साझा किए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएं
  • वेबपेज पर दिए गए ‘इंस्टॉल’ बटन पर क्लिक करें (यदि यह आपके डिवाइस पर नहीं है तो अपडेट बटन पर टैप करें)
  • अब इसके बाद डाउनलोड शुरू हो जाएगा.
  • एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने पर, खिलाड़ी डिवाइस पर किसी अज्ञात स्रोत से इंस्टॉलेशन की अनुमति देकर डिवाइस पर एपीके फ़ाइल इंस्टॉल कर सकते हैं और गेम की खेलना शुरू कर सकते हैं.

आपको बता दें कि फ्री फायर एक विश्व प्रसिद्ध सर्वाइवल शूटर गेम है, जो मोबाइल पर उपलब्ध है. प्रत्येक 10 मिनट का खेल आपको एक दूरस्थ द्वीप पर रखता है. जहां आप 49 अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ खड़े होते हैं, जो सभी जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल, खिलाड़ी स्वतंत्र रूप से अपने पैराशूट के साथ अपना प्रारंभिक बिंदु चुनते हैं, और संभवतः लंबे समय तक सुरक्षित क्षेत्र में रहने का लक्ष्य रखते हैं.

इस ऑनलाइन खेल में विशाल मानचित्र का पता लगाने, जंगल में छिपने, या घास या दरारों के नीचे छिपकर अदृश्य होने के लिए वाहन चलाए जाते हैं. वहीं, इस खेल का मुख्य उद्देश्य घात लगाना, गोली चलाना, जीवित रहना, केवल एक ही लक्ष्य है. फ्री फायर काफी चर्चित गेम है.

यह भी पढ़ें-

GTA 6 की रिलीज डेट और ट्रेलर आया सामने, रॉकस्टार गेम्स के GTA 5 से बेहद अलग

More Articles Like This

Exit mobile version