डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड में सरकार, 6 घंटे के अंदर संस्थान को दर्ज करानी होगी FIR

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्लीः बीते बुधवार की आधी रात में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में घुसकर आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की थी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर चिंता जाहिर की. वहीं, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर डॉक्टर्स पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित मामले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी होगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डॉक्टर्स पर अगर हमले होते हैं तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेज दिया है.

मालूम हो कि बीते बुधवार रात आरजी कर अस्पताल के नजदीक पुलिस बैरिकेड तोड़कर कर भीड़ परिसर में घुस गई थी. कुछ लोगों ने कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए थे. यह घटना तब हुई, जब जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं कोलकाता की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं.

ये भी पढ़ेः Pakistan: पाकिस्तान में हादसा, खाईं में गिरी वैन, 6 लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

क्या रात में सही से नहीं आती है नींद? करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्ते‍माल, मिलेगी चैन की नींद

Essential Oils for Sound Sleep: सेहत के लिए पर्याप्‍त नींद लेना बहुत जरूरी है. आमतौर पर व्‍यक्ति को 7...

More Articles Like This