प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड परिसर बमरौली में रहने वाले 51 वर्षीय चीफ वर्क इंजीनियर की अज्ञात युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सनसनी फैलाने वाली यह वारदात शुक्रवार की आधी रात के बाद हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई.
बिहार के रहने वाले थे सत्येंद्र नारायण मिश्र
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के सासाराम जिला के रोहतास ओचस थाना क्षेत्र के हरनाथ गांव के मूल निवासी सत्येंद्र नारायण मिश्र (51 वर्ष) एयरफोर्स में चीफ वर्क इंजीनियर थे. वह एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड परिसर बमरौली में पत्नी वत्सला व बेटा माधव के साथ रहते थे.
सोते समय खिड़की से मारी गई गोली
शुक्रवार की रात वह अपने आवास में थे और सो रहे थे. इसी दौरान रात करीब तीन बजे अज्ञात ने खिड़की से उन्हों गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी व बेटा उनके कमरे में पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ पड़े थे. इस वारदात से एयरफोर्स अधिकारियों और कर्मचारियों में कडकंप मच गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एयरफोर्स पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तत्काल चीफ वर्क इंजीनियर को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की. घटना की वजह अभी साफ नहीं है. यह भी कहा जा रहा है कि कई दिन पहले भी एक शख्स उनके परिसर में घुसने का प्रयास किया था.
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया
इस संबंध में डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि एक युवक दीवार फांदकर चीफ इंजीनियर के आवास तक पहुंचा था. इसके बाद खिड़की से गोली मारी थी. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. तहरीर के अनुसार मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया गया.