नए एफ-15 फाइटर जेट्स, हजारों टैंक और मोर्टार…, अमेरिका ने इजरायल के दुश्मनों के लिए बनाया 20 बिलियन डॉलर का प्लान

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran-Israel Conflictहमास-इजरायल युद्ध के बीच ईरान ने मिडिल ईस्ट में तनातनी बढ़ा दी है.दरअसल ईरान पहले से ही इजरायल पर हमला करने की धमकी दे रहा है ऐसे में ही बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को 20 बिलियन डॉलर से ज्यादा के प्रमुख हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. जिसमें नए एफ-15 लड़ाकू जेट और हजारों टैंक और मोर्टार गोले शामिल है.

एक रिपोर्टस के मुताबिक, इस हथियारों को इजरायल तक पहुंचने में कई साल लगेंगे. जिसके तहत इजरायल को भारी मात्रा में लड़ाकू विमान, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, टैंक गोला-बारूद और अन्य युद्धक हथियार भेजे जाएंगे.

इजरायल के साथ खड़ा अमेरिका

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका इजरायल की सुरक्षा के लिए उसके साथ खड़ा है. ऐसे में इजरायल को एक मजबूत और तैयार आत्मरक्षा क्षमता विकसित करने और बनाए रखने में मदद करना अमेरिकी हितों के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन दुर्भाग्य ये है कि इजरायल को ये हथियार मिलने में अभी काफी वक्‍त लगेगा.

इजरायल को हथियार मिलने में लगेंगे कई साल  

ऐसे में देश को नए हथियार प्रणालियों का सबसे पहले 2026 तक मिलने की उम्‍मीद है. जिसका मकसद इजरायल को खुद को सुरक्षित रखने और भविष्य में अपनी सैन्य क्षमताओं का विस्तार करने में सहायता करना है. वहीं, इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि ईरान और हिजबुल्लाह को एक बड़ा संदेश है, क्योंकि वे इजरायल पर हमले की धमकी देते रहते हैं.

इजरायल को मिलेंगे ये हथियार

आपको बता दें कि 102 मिलियन डॉलर की लड़ाकू विमानों के लिए हवा से हवा में मार करने वाली 30 एडवांस्ड मीडियम रेंज मिसाइलें जिन्हें “एएमआरएएएम” के नाम से जाना जाता है. है, जबकि टैंक कारतूसों की कीमत करीब 775 मिलियन डॉलर और वाहनों की कीमत लगभग 583 मिलियन डॉलर बताई जा रही है. फिलहाल इजरायल भेजे जाने वाले हथियारों में 19 अरब डॉलर के 50 घातक F-15 फाइटर जेट और उससे जुड़े उपकरण शामिल हैं. हालांकि एफ-15 को बनाने में काफी वक्‍त लगेगा, ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि साल 2029 से पहले मध्य पूर्व तक पहुंचने की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़ें:-Monkeypox Virus: पाकिस्तान में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला मामला, भारत की भी बढ़ा चिंता

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This