Israel Hamas War: एक साल से चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना गाजा में ताबड़तोड़ हमले कर रही है. ऐसे में ही उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायली हमले की ओर से किए गए ताजे हवाई हमले में 88 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें कई महिलाएं और बच्चें भी शामिल है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जानलेवा चोटों से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं किया जा रहा है क्योंकि पिछले सप्ताह इजरायली बलों की छापेमारी में कई चिकित्सकों को हिरासत में ले लिया गया था.
इजरायल ने तेज किए हमले
बता दें कि इजरायल ही उत्तरी गाजा में हाल के हफ्तों में हवाई हमले और भी तेज कर दिए है, साथ ही बड़ा जमीनी अभियान भी शुरू किया है. उसका कहना है कि यह हमास के उन आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए है जो युद्ध के एक साल से अधिक समय बाद फिर से संगठित हो गए हैं.
लगातार बिगड़ रही फलस्तीनियों की हालत
दरअसल, हाल ही में गाजा के एक अस्पताल में इजरायली सैनिकों ने हमास के 100 आतंकियों को पकड़ा था. वहीं, युद्ध की वजह से उत्तरी गाजा में हजारों फलस्तीनियों की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. इसी बीच इजरायली संसद ने ऐसा कानून पारित किया है, जिससे फलस्तीनी शरणार्थियों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को गाजा में सहायता प्रदान करना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
लगातार हो रहे हैं हमले
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने कहा कि उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में मंगलवार को दो हमले हुए, जिसमें पहला हमला एक पांच मंजिला इमारत पर हुआ, जिसमें 70 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लापता हैं, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चें शामिल है. वहीं, दूसरे हमले में 18 लोग मारे गए.
इसे भी पढें:-Canada: क्यूबेक नेशनलिस्ट पार्टी अब विपक्ष का देगी साथ, गिर सकती है जस्टिन ट्रूडो की सरकार…