Israel News: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है. इधर, बीते सात महीने से इस्राइल और हमास लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में अब तक करीब 30 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा युद्ध तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक कि हमास की शासन करने और युद्ध करने की क्षमता का खात्मा नहीं हो जाता.
हमारे सभी बंधकों की वापसी लक्ष्य
वहीं नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि ‘पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वार्ता दल से बंधकों की वापसी के लिए एक रूपरेखा पेश करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि युद्ध तब तक समाप्त नहीं होगा, जब तक सभी लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लिए जाते, जिसमें हमारे सभी बंधकों की वापसी और हमास की सैन्य और सरकारी क्षमताओं का उन्मूलन शामिल है.’
यह भी पढ़े: Salman Khan पर हमला का प्लान फेल, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 4 गुर्गे फंदे में