Shadi Ke Upay: विवाह में हो रही है देरी? कार्तिक में चुपके से करें ये उपाय, फिक्स हो जाएगा रिश्ता!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shadi Ke Upay: आज के समय में लड़के या लड़की की शादी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. कभी लड़के को लड़की नहीं पसंद आती तो कभी लड़की को लड़का, कई बार लड़के-लड़की की तरफ से बात डन हो जाती है, लेकिन फैमिली वाले किसी न किसी बात को लेकर अड़ंगा लगा देते हैं. जिसके चलते में बार-बार व्यवधान उत्पन्न होता है और शादी का रिश्ता फिक्स नहीं हो पाता है.

ज्योतिष की मानें तो ऐसा हमारी कुंडली में मौजूद दोषों के कारण होता है. ऐसे में अगर आपकी भी शादी की उम्र हो गई है और आपके मन मुताबिक शादी का रिश्ता नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको शादी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अगर कार्तिक महीने में चुपके से करते हैं, तो आपकी शादी में आ रही अड़चने दूर हो जाएंगी और बहुत जल्द आपके मन मुताबिक शादी का रिश्ता आ जाएगा. आइए जानते हैं, इन अचूक उपायों के बारे में…

जानिए कब कर सकते हैं ये उपाय
बता दें कि आज यानी 14 नवंबर से कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की शुरुआत हो गई है, जिसका समापन 27 नवंबर को होगा. ऐसे में इस बीच आप इस उपाय को कर सकते हैं.

कार्तिक महीने का उपाय
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से एकादशी तक यानी कि 7 दिनों तक सुबह जल्दी उठें. इस दौरान सूर्योदय से पहले समय स्नान कर लें. इसके बाद एक चौकी पर लाल रंग के कपड़े को बिछाएं और उस पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करके विधि विधान से पूजा करें. पूजा के समय पीले रंग के पुष्प और मिठाई अर्पित करें. पूजा के दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें.ज्योतिष की मानें तो कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी से एकादशी तिथि तक इस उपाय को करने से शादी में आ रही अड़चन दूर होती है और जल्दी ही शादी का रिश्ता फिक्स होता है. ध्यान रहे इस उपाय को बिना किसी से बताए गोपनीय रुप से करें.

मंगल दोष के चलते हो रही देरी के लिए
कई बार कुंडली में मंगल दोष के चलते भी विवाह में दिक्कत आती है. ऐसे में कुंडली से मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले मंगलवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल में कच्चा दूध, मिश्री और गुलाब के फूल को मिला करें.

पितृदोष के चलते विवाह में आ रही बाधा के लिए
कई बार घर में पितृदोष होता है, जिसके चलते लड़के-लड़की विवाह में समस्या आती है. ऐसे में पितृदोष से बचने के लिए कार्तिक महीने में पड़ने वाले शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पत्तों पर बत्ती रखें और किसी नदी या तालाब में दीप दान करें. इसके साथ ही काले कुत्ते को गुड़ खिलाएं. इस उपाय को करने से पितृदोष का असर कम होता है और शादी में आ रही रुकावट दूर होती है.

तुलसी विवाह
अगर किसी लड़के या लड़की की शादी में विलंब हो रहा है तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी यानी देवउठनी एकादशी का व्रत रखें. इस दिन शालीग्राम की पूजा करें और तुलसी माता की विधि विधान से पूजा करते हुए उन पर लाल रंग चुनरी चढ़ाएं. शाम के वक्त तुलसी विवाह का उत्सव धूमधाम से मनाएं. इस उपाय को करने से विवाह में आ रही सभी प्रकार की अड़चने समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: इस रंग से रंगे घर की पूर्व दिशा की दीवार, बनी रहेगी बरकत

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Ram Navami 2025: आज राम नवमी पर करें इन मंत्रों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता

Ram Navami 2025: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था. इसलिए...

More Articles Like This

Exit mobile version