Jammu Crime: जम्मू से हैरान करने वाली खबर आ रही है. यहां लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने गजब का तरकीब निकाला. शादी का निमंत्रण देने के बहाने बदमाश घर में दाखिल हुए. धारदार हथियार की नोंक पर महिला को बंधक बनाकर लाखों नकदी और जेवराज लूटकर फरार हो गए. लूट का यह वारदात जिले की तहसील बिश्नाह में शुक्रवार सुबह हुई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता से घटना के संबंध में जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई.
हथियार की नोंक पर महिला को बनाया बंधक
पीड़ित महिला की माने तो शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे वह अपने बच्चों को स्कूल भेजकर अपनी दिनचर्या के कामों में लगी हुई थी. इसी दौरान स्कूटी सवार दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे और शादी का निमंत्रण पत्र देने की बात कहने लगे. महिला ने जैसे ही उन्हें घर में दाखिल होने दिया. दोनों व्यक्तियों ने तुरंत तेजधार हथियार निकाल कर महिला को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखा करीब सात लाख नकदी के साथ ही जेवर लेकर भाग फरार हो गए.
घर में अकेली थी महिला
पीड़िता के मुताबिक, जिस समय यह घटना हुई, वह घर पर अकेले मौजूद थी. पीड़िता के पति सीआरपीएफ में सेवारत है. पीड़ित महिला ने बताया कि लुटेरे उसे बंधा हुआ छोड़कर फरार हो गए. कुछ देर बाद पास के किसी रिश्तेदार महिला ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब न मिलने पर वह किसी तरह घर में दाखिल हुई तो पीड़िता तक पहुंची. इसके बाद उन्होंने इस वारदात की शिकायत पुलिस को दी.
सीसीटीवी कैमरा खंलाग रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़िता से घटना के संबंध में पूछताछ की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंलाग रही है.