Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का व्रत कल, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Karwa Chauth 2023 Date: हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल कल यानी बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. आइए जानते हैं सही तिथि शुभ मुहूर्त व पूजा विधि.

कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2023 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार की रात्रि 9 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है. तिथि का समापन अगले दिन 01 नवंबर को 9 बजकर 19 मिनट पर होगा. हिंदू धर्म में उदयातिथि सर्वमान्य होता है. इसलिए करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर को रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2023: इस दिन योग निंद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु, जानिए कब से गूंजेगी शादी की शहनाई

करवा चौथ शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth 2023 Shubh Muhurt)
करवा चौथ व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है. इस दिन यानी 1 नवंबर को पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 44 मिनट से शाम 07 बजकर 2 मिनट तक है. इस दिन चंद्रोदय शाम 08 बजकर 26 मिनट पर होगा.

ये भी पढ़ेंः Karva Chauth 2023: करवाचौथ के दिन मेहंदी लगाते समय न करें ये गलती, दाम्पत्य जीवन पर पड़ सकती है भारी

करवा चौथ व्रत विधि (Karva Chauth Vrat Vidhi)
करवा चौथ व्रत में महिलाएं पति द्वारा दिए गए गिफ्ट कपड़े पहनती हैं. यह कठिन निर्जला व्रत होता है. इस व्रत में पूरे दिन बिना खाए पिए रहा जाता है. रात्रि के चद्रोंदय के दौरान व्रति महिलाएं चंद्रमा को अर्ध्य देती हैं. साथ ही अपनी पति को छलनी से देखती हैं. इसके बाद अपने पति के हाथों से पानी पीती है. इसके बाद ही इस व्रत को पूर्ण माना जाता है.

ये भी पढ़ेंः Karwa Chauth:  करवा चौथ पर बिखेरना चाहती हैं अपना जलवा? इन आउटफिट्स पर डालें नजर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This