कौशांबीः यूपी के कौशांबी जिले से दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां चार लोग गंगा नदी में डूब गए. जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया और दो लोगों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कड़ाधाम कोतवाली के दारानगर निवासी 85 वर्षीय मनमोहन की दस दिन पहले निधन हो गया था. सोमवार को उनका बेटा जय कृष्णा अपने छोटे भाई जय जनार्दन के साथ गंगा किनारे बाजार घाट में दसवां संस्कार करने गया था. बाल उतरवाने के बाद दोनों भाई गंगा स्नान के लिए नदी में उतरे और डूबने लगे.
डूब रहे लोगों का शोर सुन बचाने के लिए गंगा में उतरे जय जनार्दन का बेटा ऋषभ सहित दो भतीजे भी डूब गए. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने एक सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य तीन डूब गए. घटना की जानकारी होने पर मौके पर परिवार के लोगों सहित ग्रामीण पहुंच गए.
गोताखोरों ने कुछ देर बाद जय कृष्ण के शव को बाहर निकाला. वहीं जय जनार्दन और उसका बेटा ऋषभ अभी भी लापता हैं. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गोताखोर डूबे अन्य दो लोगों की तलाश में जुटे हैं.