Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस समय जो सरकार है, उसे ही दोबारा आना चाहिए. “महाराष्ट्र की संभावनाओं के बारे में मुझे ज्यादा नहीं पता है और न ही मैं चुनावी पंडित हूं. मुझे चुनावी राजनीति के बारे में अधिक जानकारी भी नहीं है. लेकिन, मैं यह जरूर कहूंगा कि हमारी इच्छा है कि जो सरकार इस समय वहां पर काम कर रही है, वही आगे भी काम करती रहे. उक्त बातें शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार, 11 नवंबर को आईएएनएस से खास बातचीत कै दौरान कही.
उन्होंने आगे कहा कि वहां की सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया है. हम चाहते हैं कि अभी उन्होंने सिर्फ दर्जा दिया है, लेकिन यही सरकार आगे बनी रहती है तो गौ माता की जीवन पद्धति और आगे की व्यवस्था को भी बनाएगी. अगर यह सरकार रहेगी तो आदर्श व्यवस्था भी बनाई जाएगी, जिससे पूरे देश और पूरे विश्व को रास्ता मिलेगा.”
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने एकनाथ शिंदे के काम को सराहा
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने उद्धव ठाकरे के सवाल पर कहा, “मैं किसी और कमी की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि एकनाथ शिंदे ने जो काम कर दिया है, वह काम देश की आजादी के 78 साल के बाद भी किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किया है.” उन्होंने संत समाज द्वारा राजनीति किए जाने पर कहा, “हम कौन सा चुनाव लड़ रहे हैं? या फिर मुख्यमंत्री पद पर बैठ रहे हैं? किसे मतदान करना है और किसे नहीं करना है.
उस पर भाव प्रकट करने का हमारा भी अधिकार है, इसमें राजनीति का क्या है? अगर कोई नेता अच्छा काम करता है तो उसके प्रति भावना दिखनी चाहिए और अगर कोई गलत काम करता है तो उससे भावना हट जाती है. एकनाथ शिंदे ने गौ माता के संदर्भ में पूरे भारत के करोड़ों हिंदुओं के दिलों को जीता है.”