Makeup Tips: मेकअप करते वक्‍त न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएगा पूरा लुक

Must Read

Makeup Tips: लड़कियों को अमूमन मेकअप करना काफी पसंद होता है. मेकअप से लड़कियों का अलग ही लगाव होता हैं. मेकअप खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता हैं. आज के समय में लड़कियां घर से बाहर निकलते समय भी मेकअप यूज करती हैं. लेकिन कई बार महंगे मेकअप प्रोडक्ट खरीदने के बाद भी अच्‍छा रिजल्‍ट नहीं मिल पाता है. पूरा लुक खराब हो जाता है.

इसके पीछे की वजह हैं कुछ गलतियां. इसलिए प्रोडक्ट की क्वालिटी के साथ ही मेकअप करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से आपको फ्लॉलेस और परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है. तो आइए जानते हैं कि मेकअप (Makeup Tips) करते समय कौन सी मिस्‍टेक न करें.

मॉश्चराइजर न लगाना

अक्सर लड़कियां मेकअप करते समय मॉश्‍चराइजर नहीं लगाती हैं. उन्हें लगता है कि इससे चेहरा ऑयली हो जाएगा या फिर स्किन को मॉइश्चर देने की आवश्‍यकता नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं है. फेस पर मॉश्चराइजर लगाने से मेकअप का बेस अच्छी तरह से ब्लेंड होता है.  जिससे फ्लॉलेस लुक मिलता है.

फाउंडेशन का सिलेक्‍शन  

फाउंडेशन को मेकअप का बेस कहा जाता है. अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन होने के साथ आपको यह भी देखना होगा कि ये आपकी स्किन टोन से मैच करता है या नहीं. अगर आपका स्किन डार्क है और आप लाइट कलर चुनती हैं तो यह चेहरे पर बहुत ज्यादा दिखने लगता है. वहीं फेयर स्किन के लिए डार्क फाउंडेशन लुक को डल बनाता है. इसलिए अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन सेलेक्‍ट करें.

ब्लेंड करने का तरीका

मेकअप को ब्लेंड करने किए ब्यूटी ब्लेंडर को फेस पर रगड़ने की गलती न करें. इससे बेस सही तरह से ब्लेंड नहीं होगा बल्कि चेहरे पर पैच जैसे निशान दिखाई देंगे. ब्‍लेंड करने के लिए आप एक ट्रिक फॉलो कर सकती हैं. ब्यूटी ब्लेंडर को गीला करके इसे अच्छी तरह से निचोड़कर हल्का सुखा लें. बस ध्यान रखें कि ब्लेंडर में थोड़ी सी नमी रहे. इसके बाद टेप-टेप करते हुए मेकअप ब्लेंड करें.

क्रेक हो सकता है मेकअप  

फेस पर मेकअप का बेस लगाते हुए उसे एक बार में ही अच्‍छे से ब्लेंड कर लें. दोबारा लेयर न अप्‍लाई करें. अगर आप दोबारा लेयर लगाने की गलती करती हैं तो आपके मेकअप में क्रेक पड़ सकते हैं. इस वजह से आपका पूरा लुक खराब हो सकता है.

सही लिप्सटिक शेड देगा परफेक्ट लुक

पूरे लुक को कंप्‍लीट फिनिश देती है लिप्सटिक. इसलिए जरूरी है कि आप सही शेड के साथ ही अच्‍छी तरीके से लिप्सटिक अप्‍लाई करें. अगर आपकी लिप्सटिक ग्लॉसी नहीं है और आपके होठ रूखे हैं तो पहले मॉश्चराइजर अप्‍लाई करें. कुछ मिनट के बाद लिप्सटिक लगाएं.

ये भी पढ़ें:- Tips During Pregnancy: गर्भवती महिला भूलकर भी न खाएं ये फल, उजड़ सकती है कोख

Latest News

उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- वॉशिंगटन का रवैया आक्रामक और शत्रुतापूर्ण

Nuclear War Risk: इन दिनों दुनियाभर के कई देशों में तनाव का माहौल है. इसी बीच उत्तर कोरिया के...

More Articles Like This