पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और Rahul Gandhi ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- ‘हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्र में लिखा है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र यथाशीघ्र बुलाया जाए.

Rahul Gandhi ने भी पीएम को लिखा पत्र

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए. पत्र में कहा गया है, “इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.”

AAP सांसद सजय सिंह ने भी सत्र बुलाने की मांग का किया समर्थन

वहीं, इसी मामले को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “सरकार अगर सर्वदलीय बैठक बुला सकती है, तो उन्हें इस मामले पर संसद का सत्र बुलाने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. संसद का सत्र होगा तो अलग-अलग दल के लोग अपनी राय रख पाएंगे, सरकार के सामने अपने सुझाव रख पाएंगे और सरकार भी जवाब दे पाएगी कि उनकी क्या तैयारी है.”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों पर हमला बोला था. इस दौरान आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछ कर उन्हें गोली मारी थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.
Latest News

नाइजीरिया में आतंकी हमला, दो वाहनों में विस्फोट, 26 की मौत

Nigeria Bomb Blast: हाल ही में भारत के जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद दुनियाभर में आतंक के...

More Articles Like This