मथुराः यूपी के मथुरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रविवार की सुबह यहां जैंत थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रैक्टर और कैंटर की टक्कर हो गई. इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया.
शुगर मिल के सामने हुई दुर्घटना
घटना के संबंध में जैंत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि हाईवे पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे शुगर मिल के सामने एक ट्रैक्टर और कैंटर की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.
मृतकों में ये लोग हैं शामिल
पुलिस ने बताया कि मृतकों में ट्रैक्टर सवार पूरन सिंह निवासी बुलवाना होडल हरियाणा, उमेश निवासी सहार बरसाना मथुरा और कैंटर चालक प्रिंस सिंह निवासी आजमगढ़ शामिल हैं.
घायल धर्मेंद्र यादव निवासी महिपालपुर दिल्ली को घायल अवस्था में केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटन की जांच की जा रही है.