Places to visit in Navratri: यहां देखने को मिलती है नवरात्रि की असली रौनक, जल्‍द बनाएं घूमने का प्‍लान

Must Read

Dussehra Festival: हिन्‍दूओं का प्रमुख त्‍योहार शारदीय नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. 15 अक्‍टूबर से इसका आगाज भी हो चुका है. नौ‍ दिनों तक चलने वाले इस त्‍यहोर में मां के नौ स्‍वरुपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दौरान देशभर के देवी मंदिरों में भक्‍तों की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं दशहरा के मौके पर लोग अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते है.

अगर आप भी नवरात्रि के दौरान कहीं घूमने का प्‍लान बना रहें है तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है. तो आइए जानते हैं भारत की कुछ मशहूर जगहों के बारे में जहां आप नवरात्रि के दौरान अपने परिवार और दोस्‍तो के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

कोलकाता
कोलकाता में नवरात्रि के दौरान दुर्गापूजा की काफी धूम रहती है. पूरे शहर में जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल बनाएं जाते हैं. मां दुर्गा की कलात्‍मक प्रतिमाऐं रखी जाती है. यहां के लिए दुर्गापूजा बेहद खास उत्‍सव है. नवरात्रि में घूमने के लिए कोलकाता बेस्‍ट ऑप्‍शन है. 

दिल्‍ली

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर नवरात्रि बड़े धूमधाम से मनायी जाती है. यहां डीडीए ग्राउंड पीतमपुरा, रामलीला मैदान, सुभाष मैदान और चितरंजन पार्क में रामलीला का आयोजन किया जाता है. गरबा और डांडिया नाइट का भी आयोजन किया जाता है. नवरात्रि में घूमने के दिल्‍ली का रूख करना चाहिए.

वाराणसी

शिव की नगरी काशी में नवरात्रि बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. यहां गंगा के घाटों पर गरबा और डांडिया नाइट का आयोजन किया जाता है. नवरात्रि के दौरान शहर के सभी मंदिरों को खूबसूरती से सजाया जाता है. वाराणसी में नवरात्रि मनाने देश के ही नहीं अपितु विदेश के लोग भी आते हैं. 



मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में नवरात्रि के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कई ग्राउंड पर मेले और रामलीला का आयोजन होता है. नवरात्रि में दोस्‍तों और परिवार के साथ यहां का रूख करना आपके लिए यादगार पल हो सकता है.

मैसूर
अगर आप साउथ जाने की सोच रहें हैं तो मैसूर को एक्‍सप्‍लोर कर सकते है. यह दशहरा के लिए काफी प्रसिद्ध है. माना जाता है कि मैसूर का नाम भी महिषासुर नामक असुर के नाम पर पड़ा है, जिसका मां जगदम्‍बे ने वध किया था. तभी से हर साल दशहरा के मौके पर मैसूर में नाच-गाने के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है.


मंगलोर
मंगलोर का दशहरा विदेशों में भी मशहूर है. यहां नवरात्रि के दौरान टाइगर डांस का आयोजन किया जाता है. अपने दोस्‍तों या परिवार के साथ आप यहां घूमने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- मनचाहा वर पाने के लिए की जाती है माता सती की पूजा, जानें क्या है मान्यता

Latest News

Bihar News: ‘इस हार से हमें मिली है हिम्मत’, बोले प्रशांत किशोर- ‘बिहार सचमुच एक…’

Bihar News: बिहार सचमुच एक विफल राज्य है जो गहरे संकट में है और इसके सर्वांगीण विकास के लिए...

More Articles Like This