Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लिया हैं. पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत करते हुए सभी उचित कदम उठाने को कहा है. इसके साथ प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों ने घात लगाकर पर्यटकों पर गोलीबारी की है. इस गोलीबारी में एक पर्यटक की मौत हो गई और 12 से 13 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में हैं. मालूम हो कि पीएम मोदी फिलहाल सऊदी अरब की यात्रा पर हैं. उन्होंने वहीं से देश के गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया है और उनसे हालात का जायजा लिया है. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को लेकर सभी उचित कदम उठाने को कहा है. प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री शाह को घटनास्थल का दौरा करने का भी निर्देश दिया है.
गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक
मालूम हो कि मंगलवार की दोपहर पहलगाम के बेसराण में आतंकियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले एक पर्यटक की मौत हो गई और 13 से 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिनमें पर्यटक और स्थानीय शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में कई शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे.
हमले पर गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे. प्रधानमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा.