Pakistani Army Chief TTP : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सोमवार को अपने पेशावर का दौरे के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को खुली धमकी दी है. उन्होंने कहा कि देश की शांति को भंग करने के किसी भी प्रयास को जोरदार तरीके से ताकत के साथ कुचला जाएगा.”
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमलों ने काफी नुकसान किया है, वहीं काफी संख्या में पाकिस्तानी सेना के जवान मारे गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के इलाके में उन्होंने अपनी ताकत तेजी से बढ़ाई है.
‘दुश्मन कोशिश कर लें, हम पीछे नहीं हटेंगे’- सेना प्रमुख
इस दौरान पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर समेत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र में बढ़ती चरमपंथी घटनाओं को लेकर चर्चा की. जनरल ने कहा कि भलें ही दुश्मन कलह और डर फैलाने की कोशिश कर लें, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे. उनका सख्ती से जवाब दिया जाएगा. उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जिससे उनकी नुकसान पहुंचाने की क्षमता ही खत्म हो जाए.”
साथ ही उन्होंने आतंकवादी समूह फितना अल-ख्वारिज के खिलाफ जारी अभियान के बारे में भी जानकारी दी. बता दें कि पाकिस्तानी सरकार और सेना टीटीपी को फितना अल-ख्वारिज के नाम से संबोधित करती है.
यह भी पढ़ेंः-भारत ने मुड़वाया सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति का विमान, अब पाकिस्तान नहीं मलेशिया जाएंगे प्रबोवो सुबियांतो