Pitru Paksha 2023: पितृपक्ष आज से शुरू, जानिए श्राद्ध की सभी तिथियों की डेट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pitru Paksha 2023 Start Date: हिंदू धर्म में पितरों के तर्पण के लिए हर साल पितृपक्ष के महीने में श्राद्ध कर्म किए जाते हैं. पितृपक्ष में वंशज अपने पूर्वजों के नाम पर पिंड दान और तर्पण करते हैं. ऐसी मान्यता है कि यदि आपके कुंडली में पितृदोष है तो यदि आप पृति पक्ष में पितरों के नाम पर श्राद्ध कर्म कराकर ब्राम्हण को भोजन कराने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाएगी. आज यानी 29 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो गया है. जानिए श्राद्ध के सभी तिथियों के महत्व और डेट…

आज से शुरू हो रहा पितृपक्ष
पितृ पक्ष हर साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि से अश्विन माह की अमावस्या तक चलता है, इसे सर्व पितृ अमावस्या और महालय अमावस्या भी कहते हैं. इस साल भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि आज यानी 29 सितंबर को है, ऐसे में पितृपक्ष 29 सिंतबर से शुरू होगा. इसका समापन सर्वपितृ अमावस्या के दिन 14 अक्टूबर 2023 को होगा.

पितृ पक्ष में कब करना चाहिए श्राद्ध?
पितृ पक्ष में पूर्वजों की मृत्यु की तिथि के अनुसार श्राद्ध किया जाता है. जिस तिथि को पितर की मृत्यु हुई हो, उसी तिथि को उस पितर के नाम से तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध कर्म किया जाता है. अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु तिथि पता न हो तो ऐसी स्थिति में उनका श्राद्ध सर्वपितृ अमावस्या के दिन करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha 2023: क्‍या महिलाएं कर सकती हैं श्राद्ध-पिंडदान? जानिए गरुड़ पुराण के नियम

पित पृक्ष 2023 श्राद्ध तिथियां (Pitru Paksha 2023 Tithi)

  • पूर्णिमा का श्राद्ध – 29 सितंबर 2023 (शुक्रवार)
  • प्रतिपदा का श्राद्ध – 29 सितंबर 2023 (शुक्रवार)
  • द्वितीया का श्राद्ध – 30 सितंबर 2023 (शनिवार)
  • तृतीया का श्राद्ध – 1 अक्टूबर 2023 (रविवार)
  • चतुर्थी का श्राद्ध – 2 अक्टूबर 2023 (सोमवार)
  • पंचमी का श्राद्ध – 3 अक्टूबर 2023 (मंगलवार)
  • षष्ठी का श्राद्ध – 4 अक्टूबर 2023 (बुधवार)
  • सप्तमी का श्राद्ध – 5 अक्टूबर 2023 (गुरुवार)
  • अष्टमी का श्राद्ध – 6 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार)
  • नवमी का श्राद्ध – 7 अक्टूबर 2023 (शनिवार)
  • दशमी का श्राद्ध – 8 अक्टूबर 2023 (रविवार)

ये भी पढ़ेंः Vrat Tyohar List: कब है नवरात्रि, दशहरा और शरद पूर्णिमा? जानिए अक्टूबर माह के व्रत-त्यौहार

  • एकादशी का श्राद्ध – 9 अक्टूबर 2023 (सोमवार)
  • मघा श्राद्ध – 10 अक्टूबर 2023 (मंगलवार)
  • द्वादशी का श्राद्ध – 11 अक्टूबर 2023 (बुधवार)
  • त्रयोदशी का श्राद्ध – 12 अक्टूबर 2023 (गुरुवार)
  • चतुर्दशी का श्राद्ध – 13 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार)
  • सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या – 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार)

ये भी पढ़ेंः Zodiac Signs: 1 अक्टूबर से शुरू होंगे इन 3 राशियों के अच्छे दिन, नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Manipur Violence: ‘हम कार्रवाई करेंगे…’, CM एन बीरेन सिंह बोले- ‘वे सच्चे हैं, हम उनके आंदोलन का समर्थन करते हैं’

Manipur Violence: सरकार निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ आंदोलन का समर्थन करती है कुछ "गिरोहों" ने लोकतांत्रिक आंदोलन...

More Articles Like This