नागपुर में PM मोदी का संबोधन, बोले- आज भारत का नया अध्याय लिख रही है संघ की सालों की तपस्या

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: आज (रविवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ने आरएसएस हेडक्वार्ट्र और दीक्षाभूमि का दौरा किया. पीएम मोदी इस दौरान नागपुर में सभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम अपने देश का इतिहास देखें तो सैकड़ो वर्ष की गुलामी, इतने आक्रमण झेले, भारत की सूरत को मिटाने की इतनी क्रूर कोशिशे हुईं, लेकिन भारत की चेतना कभी आहत नहीं हुई. इसकी लौ जलती रही क्यूंकि कठिन से कठिन दौर में भी नए-नए सामाजिक आंदोलन होते रहें.’ पीएम ने यहां RSS के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि संघ की सालों की तपस्या आज भारत का नया अध्याय लिख रही है.

सेवा की भावना स्वयंसेवक को कभी थकने नहीं देता है: पीएम मोदी

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की नीति सबसे गरीब लोगों का सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करना है. उन्होंने किफायती स्वास्थ्य सेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और समाज के वंचित वर्गों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने अपने भाषण में आरएसएस की तारीफ करते हुए कहा कि आरएसएस भारतीय संस्कृति का अक्षयवट है. इस साल आरएसएस के स्थापना के 100 वर्ष पूरे हैं. संघ के लिए सेवा ही साधना है. हमारा मंत्र देव से देश, राम से राष्ट्र है. सेवा की भावना स्वयंसेवक को कभी थकने नहीं देता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संघ की तारीफ

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि स्वयंसेवक बिना अपना-पराया देखे ही मदद में जुट जाते हैं. गुरु जी ने संघ की तुलना प्रकाश से की थी. किसी भी आपदा के वक्त स्वयंसेवक तैयार रहते हैं. किसी भी मुसीबत के वक्त स्वयंसेवक सबसे पहले पहुंचते हैं. गुरु जी की सीख हमारे लिए जीवनमंत्र है. पीएम मोदी ने कहा कि 100 साल में आरएसएस महान वटवृक्ष बन गया है. स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करते हैं. महाकुंभ के समय स्वयंसेवकों ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की खूब सेवा की और लाखों लोगों की मदद की. गुलामी की मानसिकता से अब हम बाहर निकल रहे हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version