गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, भारत और गुयाना का रिश्ता बहुत गहरा है. यह मिट्टी, पसीने और परिश्रम का रिश्ता है. पीएम मोदी ने कहा, लगभग 180 साल पहले एक भारतीय गुयाना की धरती पर आया था और उसके बाद से सुख और दुख दोनों में भारत और गुयाना का रिश्ता आत्मीयता से भरा रहा है. उन्होंने आगे कहा, भारत और गुयाना ने पिछले 200-250 वर्षों में एक जैसी गुलामी देखी है. एक जैसा संघर्ष देखा है. आजादी की लड़ाई में कितने लोगों ने यहां और वहां अपनी जान कुर्बान की. आज दोनों देश दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं. गुयाना की संसद में मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की ओर से आप सभी का अभिनंदन करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, “24 साल पहले एक जिज्ञासु के रूप में मुझे इस खूबसूरत देश में आने का मौका मिला था. आमतौर पर लोग ऐसे देशों में जाना पसंद करते हैं, जहां तामझाम हो चकाचौंध हो, लेकिन मुझे गुयाना की विरासत और इतिहास को जानना और समझना था. आज भी गुयाना में कई लोग मिल जाएंगे, जिन्हें मेरी मुलाकात याद होगी. मेरी तब की यात्रा से बहुत-सी यादें जुड़ी हुई हैं.”

सर्वोच्च सम्मान देने के लिए हृदय से आभार

पीएम मोदी ने कहा, “गुयाना ने मुझे कल ही सर्वोच्च सम्मान दिया है. मैं इस सम्मान के लिए आप सभी का और गुयाना के हर नागरिक का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यहां के सभी नागरिकों को बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं यह सम्मान भारत के प्रत्येक नागरिक को समर्पित करता हूं. पीएम मोदी ने कहा, आज विश्व के सामने आगे बढ़ने का सबसे मजबूत मंत्र है- डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमिनिटी फर्स्ट. लोकतंत्र प्रथम की भावना हमें सिखाती है कि सबको साथ लेकर चलो, सबको साथ लेकर सबके विकास में सहभागी बनो. मानवता प्रथम की भावना हमारे निर्णयों की दिशा तय करती है. जब मानवता प्रथम को निर्णयों का आधार बनाते हैं तो नतीजे भी मानवता के हित करने वाले ही होते हैं.” पीएम मोदी ने आगे कहा, समावेशी समाज के निर्माण का लोकतंत्र से बड़ा कोई माध्यम नहीं है. लोकतंत्र हमारे डीएनए में है, हमारे लक्ष्य में है और हमारे आचार-व्यवहार में है. इसलिए जब विश्व को एकजुट करने की बात आई, तब भारत ने अपने G20 अध्यक्षता के दौरान एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का मंत्र दिया. जब कोरोना का संकट आया, पूरी मानवता के सामने चुनौती आई, तब भारत ने एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य का संदेश दिया. उन्होंने कहा, “आज भारत विश्वबंधु के रूप में विश्व के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा है. दुनिया के किसी भी देश में कोई भी संकट हो, हमारा ईमानदार प्रयास होता है कि हम प्रथम प्रतिक्रियादाता बनकर वहां पहुंचे. कोविड-19 के दौरान जब हर देश खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, तब भारत ने 150 से अधिक देशों के साथ दवाइयां और वैक्सीन साझा कीं.”

दुनिया के लिए यह समय संघर्ष का नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुयाना में कहा, “दुनिया के लिए यह समय संघर्ष का नहीं है. बल्कि यह समय संघर्ष पैदा करने वाली स्थितियों को पहचानने और उनको दूर करने का है. आज आतंकवाद, ड्रग्स, साइबर क्राइम, ऐसी कितनी भी चुनौतियां हैं. आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए हमें इन मुद्दों का डटकर सामना करना होगा. यह तभी संभव है जब हम लोकतंत्र पहले, मानवता पहले को प्राथमिकता दें.” पीएम मोदी ने कहा, हम कभी भी विस्तारवाद की भावना से आगे नहीं बढ़े. हम व्यवसाय पर संसाधनों का उपयोग करते हैं, संसाधनों को हथियाने की भावना से हमेशा दूर रहते हैं. आज भारत हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है, शांति के पक्ष में खड़ा है. इसी भावना के साथ आज भारत ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है. उन्होंने कहा, “जी-20 समिट के दौरान भारत ने महिला नेतृत्व विकास को बड़ा एजेंडा बनाया था. भारत में हमने हर सेक्टर में और हर स्तर पर नेतृत्व की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है. भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं. पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं, उनमें से सिर्फ पांच प्रतिशत महिलाएं हैं. जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं उनमें से 15% महिलाएं हैं.”

More Articles Like This

Exit mobile version