आखिर ये स्कूल इतना क्यों है खास, 125वें स्थापना दिवस पर पीएम बनेंगे मुख्य अतिथि, इस दिन होना है आयोजन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Gwalior Visit: मध्य प्रदेश में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम दल लोगों के बीच जाकर जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इस कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. बता दें कि 19 दिनों के भीतर पीएम मोदी का ये दूसरा मध्य प्रदेश का दौरा है.

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. ये कार्यक्रम 21 अक्टूबर को होना है. इसको लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 2 घंटे तक किले पर रहेंगे.

दरअसल, ग्वालियर में स्थित बढ़िया बोर्डिंग स्कूलों में सिंधिया स्कूल अपने आम में खास है. स्कूल की स्थापना स्वर्गीय महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया ने 1857 की थी. तब से लेकर आज तक इस स्कूल की साख में किसी प्रकार कोई कमी नहीं आई है.

स्कूल के 125वें स्थापना में करेंगे शिरकत
जानकारी दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर के प्रसिद्ध सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना में करेंगे शिरकत. इस विशेष मौके पर पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार मीत ब्रदर्स भी इस आयोजन में अपनी प्रस्तुती देंगे. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे.

क्यों खास है ये स्कूल
सिंधिया स्कूल देश के बढ़िया बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. शहर के शोर से काफी दूर हिलटॉप पर बने इस स्कूल की लोकेशन काफी बढ़िया है. सिंधिया स्कूल के फीस की बात करें तो स्कूल में बच्चे को पढ़ाने के लिए सालाना 12 लाख रुपए तक फीस खर्च करने होते हैं. आपको बता दें कि इस बोर्डिंग स्कूल में बनने वाला स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इस कॉम्प्लेक्स में बॉस्केटवॉल, बॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस कार्यक्रम को दौरान पीएम को कॉम्प्लेक्स का नक्शा और डिजाइन भी दिखाया जाता है.

विशेष आग्रह पर आएंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विशेष आग्रह किया है. इससे पहले सिंधिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित किया था. अमित शाह वहां पहुंचे थे और शाही भोज भी किया था.

किसके किसके शामिल होने की उम्मीद
सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य नेता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This

Exit mobile version