Raw Banana Benefits: इस कच्‍चे फल में छिपा है सेहत का खजाना, ब्लड शुगर लेवल करे कंट्रोल

Raw Banana Benefits: स्‍वस्‍थ रहने के लिए डाइट में फलों को शामिल करने की सलाह दी जाती है. फल हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. मार्केट में कई तरह के फल मिलते हैं. इन्हीं फलों में से एक है केला, जो कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर है. इसके सेवन से सेहत को बहुत सारे फायदे मिलते हैं. पके केले के फायदे तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कच्चे केले भी कमाल के होते हैं.

जी हां, कच्चे केले हमे हेल्‍दी रखने में बेहद फायदेमंद होते हैं. जिसके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. केला स्वस्थ फलों में से एक है, जो फाइबर, पोटैशियम सहित अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. यदि आपको इसके फायदों (Raw Banana Benefits) के बारे में नहीं पता तो  आइए जानते हैं कुछ हैरान करने वाले फायदे- 

वजन घटाने में मददगार

हरे केले यानी कच्चे केले वेट कम करने में बेहद कारगर होते हैं. इसमें रेजिस्टेंट स्टार्च और पेक्टिन मौजूद होता है जो लंबे समय तक आपका पेट भरा रखता है. इससे आपको भूख नहीं लगती और ज्यादा खाने से बचे रहते हैं. इस तरह यह वेट लॉस करने में मददगार है.

दिल के लिए फायदेमंद

कच्‍चे केले वजन घटाने के साथ ही दिल के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. ये कई सारे ऐसे हार्ट हेल्दी पोषक तत्व से भरपूर है जो आपके दिल को स्‍वस्‍थ बनाने में मदद करता है. इसमें नेचुरल वासोडिलेटर पाया जाता है और यह पोटेशियम का एक बड़ा स्रोत है, जो हृदय गति को बनाए रखते हुए ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करते हैं.

इम्‍यूनिटी सिस्‍टम स्‍ट्रांग

हरा केला विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट है. यह विभिन्न प्रकार के संक्रमणों और पुरानी बीमारियों से बचाने में मददगार है. इसके साथ ही इसे खाने से हमारी इम्‍यूनिटी सिस्‍टम स्‍ट्रांग होती है और यह हमारी स्किन को हेल्दी बनाने में भी हेल्‍प करता है.

ब्लड शुगर लेवल करे कंट्रोल

पके केले की तुलना में हरे केले में शुगर कम होती है. इसके अलावा हरे केले में मौजूद पेक्टिन और रेजिस्टेंट स्टार्च सामान्य ब्‍लड शुगर लेवल को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी हैं. इसके अलावा, हरे केले का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है.

ये भी पढ़ें :- Margashirsha Month Niyam: मार्गशीर्ष माह में करें ये खास उपाय, भगवान कृष्ण की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना

More Articles Like This

Exit mobile version