16GB रैम के साथ Redmi ने लॉन्च किया दमदार स्‍मार्टफोन, जानें कितनी है इसकी कीमत

Redmi 12: शुक्रवार को Redmi ने अपने नए किफायती स्‍मार्टफोन Redmi 12 को लॉन्च कर दिया है. इस स्‍मार्टफोन को तीन रैम ऑप्शन और तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्‍च किया गया है. इस स्‍मार्टफोन में 16 GB तक रैम (8 GB वर्चुअल) और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस स्‍मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्‍तार से…

Redmi 12 की कीमत

फिलहाल इस स्‍मार्टफोन को थाईलैंड में उपलब्ध किया गया है. यह स्‍मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पोलर सिल्वर शेड्स में पेश किया गया है. इस स्‍मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत THB 5,299 (करीब 12,500 रुपये) है. हालांकि, अब तक 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

Redmi 12 की स्पेसिफिकेशन

Redmi 12 डुअल-सिम स्लॉट और एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 के साथ आता है. इस स्‍मार्टफोन में 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच Full-HD Plus डिस्प्ले दिदया गया है. डिस्प्ले के साथ (1,080X2,460 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेट वाला पैनल NTSC कलर गैमट का 70 प्रतिशत कवरेज और 550 मिट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB तक LPDDR4X रैम का सपोर्ट है. रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो Redmi 12 में AI-सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. इस स्‍मार्टफोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. फोन में डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिलती है। 

More Articles Like This

Exit mobile version