Sensex Opening Bell: वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बाद सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर खुले. पहली बार सेंसेक्स 65 हजार के लेवल को पार कर गया है. वहीं निफ्टी पहली बार 19300 के लेवल को पार कर गया है. बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स का योगदान सबसे अधिक है.
ये भी पढ़े:- Guru Purnima आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
फिलहाल सेंसेक्स 424.20 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 65,142.76 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 116.55 (0.61%) अंको की मजबूती के साथ 19,305.60 अंकों के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है.