Shivraj Singh Chouhan: बिम्सटेक देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान काठमांडू (नेपाल) के दौरे पर हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बैठक के बाद सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ के दरबार में पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘भगवान पशुपतिनाथ के पावन प्रांगण में रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपने का सौभाग्य मिला.’
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा, ‘चार वर्ष पूर्व नर्मदा मैया की गोद में रोपे संकल्प का बीज पशुपति महादेव के आंगन तक पहुंच गया है. मैं तो बस एक निमित्त हूं, कर्म का यह मार्ग, शिव की प्रेरणा है. महादेव की कृपा बनी रहे और प्रकृति की सेवा का यह संकल्प इसी प्रकार पल्लवित, पुष्पित होता रहे. पशुपतिनाथ के चरणों में यही प्रार्थना है. हर हर महादेव.’ इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा परम सौभाग्य है कि सपरिवार भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन हुआ. उन्होंने कहा, ‘जीवन धन्य हो गया. यह दिव्य दर्शन हमें नई उर्जा और प्रेरणा से भर देते हैं.’
भगवान पशुपतिनाथ के पावन प्रांगण में
रुद्राक्ष और हरसिंगार के पौधे रोपने का सौभाग्य मिला।4 वर्ष पूर्व नर्मदा मैया की गोद में रोपे संकल्प का बीज पशुपति महादेव के आंगन तक पहुंच गया है।
मैं तो बस एक निमित्त हूँ,
कर्म का यह मार्ग, शिव की प्रेरणा है।
महादेव की कृपा बनी रहे,
और… pic.twitter.com/LMh28anlLi— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2025
शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भगवान पशुपतिनाथ से यही कामना है कि वो सदबुद्धि दें, सबका कल्याण करें और सबको सही मार्ग पर चलाएं और ये सौभाग्य है कि भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा, ‘हरश्रृंगार और रूद्राक्ष के पौधे को हमने लगाया है. भगवान पशुपतिनाथ के चरणों में प्रणाम, भगवान सबका कल्याण करें.’ मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात की. इस दौरान हो रही बारिश से बचाव के लिए शिवराज सिंह चौहान हाथ में छाता लेकर चलते नजर आए.