सर्दियों में भी करें सनस्क्रीन का प्रयोग, त्वचा को मिलेगा अंदर से पोषण, जानिए फायदे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Skin Care Tips In Winter: ठंडे के मौसम का अपनी स्किन का विशेष ध्यान रखना होता है, सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है. ठंड के बढ़ने के साथ ही हमारी स्किन डल और ड्राई हो जाती है. इस स्थिति में जरुरी है कि सर्दी के मौमस में अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके लिए सनस्क्रीन एक अच्छा विकल्प है.

दरअसल, सनस्क्रीन का प्रयोग अक्सर गर्मियों में किया जाता है, लेकिन इसका प्रयोग सर्दियों में भी काफी फायमंद हो सकता है. आज आपको इस ऑर्टिकल में बताएंगे कि कैसे ठंड के दिनों में सनस्क्रीन का प्रयोग आपकी त्वचा को विशेष सुरक्षा प्रदान करता है.

सनस्क्रीन त्वचा को बनाता है कोमल
ठंड में हमारी स्किन रूखी और डल हो जाती है. ऐसे में त्वचा को पोषण देना आवश्यक है, इसलिए ठंड के दिनों में सनस्क्रीन का प्रयोग किया जा सकता है. ये हमारी स्किन को अंदर से पोषण मिलता है. इससे स्किन ग्लोइंग भी बनती है.

UV रेज़ से बचाती है सनस्क्रीन
आपको बता दें कि सनस्क्रीन से UV रेज़ से छुटकारा मिलता है. सर्दियों में सनस्क्रीन लगाने से कैंसर और अन्य स्किन रिलेटेड बीमारियों को कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- बोतलों में बंद पानी सेफ है? BIS Care करेगा असली और नकली की पहचान

डिहाईड्रेशन से होती है स्किन को परेशानी
जानकारी दें कि सूर्य की किरणें त्वचा से नमी हटा देती है. साथ में सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं इस वजह से शरीर डिहाईड्रेट हो जाता है, इसका असर हमारी त्वचा पर साफ देखने को मिलता है. इस कारण लोगों की स्किन रूखी बेजान और पपड़ीदार हो जाती है. सनस्क्रीन से स्किन ड्राई और डल होने से बचती है.

More Articles Like This

Exit mobile version