South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में रविवार को हुए विमान हादसें को लेकर भारत ने गहरा दुख जताया है. दरअसल, मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान जेजू एयर का विमान रनवे से फिसल गया और एक बाड़ की दीवार से टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई. इस दौरान विमान में सवार 179 लोगों की मौत हो गई, वहीं, 174 लोगों के शव भी बरामद कर लिए गए है.
इस विमान हादसे को लेकर सिओल में भारत के राजदूत अमित कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि आज मुआन हवाई अड्डे पर हुए दुखद विमान हादसे की खबर सुनकर हम बेहद दुखी हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. भारतीय दूतावास इस कठिन समय में दक्षिण कोरिया की सरकार और जनता के साथ खड़ा है.’
कार्यवाहक राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक
वहीं, इस विमान हादसे को लेकर दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने उच्च अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई है, जिससे विमान हादसे को लेकर सरकारी प्रतिक्रिया पर चर्चा की जा सके. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि लैंडिंग गियर में खराबी शायद एक पक्षी के टकराने की वजह से हुई है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
विमान हादसे के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति का बयान
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने कहा कि इस हादसे के बाद की स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से एकजुट होकर सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है और शोक संतप्त परिवारों को पूरी तरह से समर्थन देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस त्रासदी का शिकार हुए शोक संतप्त परिवारों के लिए केवल शब्द ही सांत्वना देने के लिए काफी नहीं हैं.
जेजू एयरलाइंस ने मांगी माफी
हालांकि इस हादसे के बाद कोरिया की जेजू एयरलाइंस ने उन सभी लोगों से माफी मांगी है, जिन्हें नुकसान पहुंचा है. साथ ही इसके लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसमें घरेलू यात्रियों के लिए 080-898-1500 और विदेश यात्रियों के लिए +82-1599-8629 नंबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के दौरान विमान में 181 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ दो लोग जीवित बचें है.
इसे भी पढें:-चीन से सुधरते रिश्ते के बीच भारतीय सेना का बड़ा कदम, LAC के पास 14,300 फीट की ऊंचाई पर लगाई छत्रपति शिवाजी की मूर्ति