Stock Market: मार्च सीरीज की शुरुआत पर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शानदार शुरुआत हुई है. शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं. उम्मीद से अधिक तेजी से घरेलू आर्थिक विकास और इन-लाइन अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों ने शेयर बाजार की मजबूती को बढ़ावा देने का काम किया. शुक्रवार को सुबह करीब 9.51 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ 73,109 लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 183 अंकों की तेजी के साथ 22,171 के स्तर पर ट्रेड करते दिखा.
बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति, JSW Steel और Power Grid के शेयर लाभ में रहे, जबकि सनफार्मा, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
इंडिया जीडीपी में उम्मीद से ज्यादा वृद्धि
व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रितशत चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 1 प्रतिशत उछला. भारत की तीसरी तिमाही की GDP में उम्मीद से अधिक 8.4 प्रतिशत की वृद्धि आई. इस बीच, डेटा जारी करने वाले राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय यानी NSO ने वित्त वर्ष 2024 के विकास अनुमान को जनवरी में अनुमानित 7.3 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया है. दूसरी तरफ, भारत का कोर सेक्टर आउटपुट, जो आठ प्रमुख उद्योगों द्वारा उत्पादन को मापता है, जनवरी में 3.6 फीसदी चढ़ गया, जो 15 महीने का निचला लेवल है.
शनिवार को खुलेगा बाजार
इस शनिवार बाजार में कारोबार होगा. एक्सचेंजों ने बताया कि डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सत्र रखा गया है. 2 मार्च यानी कल को शेयर बाजार का पहला सत्र सुबह 9.15 से 10 बजे तक होगा. वहीं दूसरा सत्र 11.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा.
जानिए ग्लोबल मार्केट से संकेत
बात करें एशियाई बाजार की तो एशिया में आज सुबह जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत उछला. अधिकांश अन्य बाजार, सपाट नोट पर ट्रेड करते दिखे. वहीं अमेरिकी बाजार में रातोंरात तेजी देखने को मिली. एसएंडपी 500 और नैस्डैक ताजा रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. साथ ही एक दशक में फरवरी माह में सबसे अधिक लाभ के साथ समाप्त हुए. गुरुवार को नैस्डैक 0.9 प्रतिशत चढ़ा, एसएंडपी 500 0.5 प्रतिशत और डॉव 0.1 प्रतिशत बढ़ा. 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड गिरकर 4.26.4 फीसदी हो गई. जबकि, ब्रेंट क्रूड ऑयल वायदा लगभग 82 डॉलर प्रति बैरल पर समेकित हुआ. बिटकॉइन लगातार दूसरे दिन 60,000 डॉलर के ऊपर मजबूत देखा गया.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: कहीं महंगा, तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?