Taiwan: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लाई चिंग ते ने सोमवार को ताईवान के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. चीन के धुर विरोधी लाई चिंग ते ने राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपने पहले ही भाषण में चीन को बड़ा ट्रेलर दिया है. उन्होंने कहा कि “चीन उन्हें धमकी देना बंद करे.” दरअसल, चीन हमेशा ताइवान का अपना हिस्सा बताता है साथ ही वो अक्सर अपने साम्राज्य में विलय करने की धमकियां देता रहा है. यहां तक की वो जरूरत पड़ने पर बलपूर्वक इस पर नियंत्रण हासिल करने की बात कह चुका है.
Taiwan अपनी सुरक्षा मजबूत करने की कोशिश जारी रखेगा
हालांकि अब ताइवान के नए राष्ट्रपति ने चीन को इन हरकतों से बाज आने को कहा है. उन्होंने कहा कि लाई चिंग ते वह नेता हैं, जिनके नेतृत्व में द्वीपीय राष्ट्र चीन के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश जारी रखेगा. इसके साथ ही स्वशासित लोकतंत्र की वास्तविक स्वतंत्रता की नीति को भी बरकरार रखेगा.
यूरोपीय देशों के नेताओं ने दी बधाई
बता दें कि लाई चिंग ते के शपथ ग्रहण करने पर ताइवान के साथ आधिकारिक राजनयिक संबंध रखने वाले 12 देशों के प्रतिनिधिमंडलों के अलावा अमेरिका, जापान और विभिन्न यूरोपीय देशों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी. दरअसल, लाई ने दक्षिणी शहर ताइनान के मेयर के रूप में राजनीति में प्रवेश किया था और अब वह राष्ट्रपति पद तक पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़े:- Property Row: पीओके के पूर्व पीएम इलियास खान गिरफ्तार, संपत्ति हथियाने समेत लगे अन्य कई आरोप