टीएमसी ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, कहा- ‘वो ‘जनता के मुद्दों’ पर ध्यान करेगी केंद्रित…’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Parliament Winter Session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र को दो दिन बीत चुके हैं. दोनों दिन पूरी तरह से हंगामें की भेंट चढ़ गए. गौतम अडाणी के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है. अडाणी मुद्दे पर अब इंडिया गठबंधन में फूट दिखाई दे रही है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में अलग रुख अपनाया है. टीएमसी के नेताओं ने लोकसभा में देश के अन्य मुद्दों को उठाने की बात कही. वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा, वह पश्चिम बंगाल को केंद्रीय निधि से वंचित किए जाने और मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी.

कांग्रेस को टीएमसी की खरी-खरी

टीएमसी ने कहा, वो ‘जनता के मुद्दों’ पर ध्यान केंद्रित करेगी और वह नहीं चाहती कि ‘एक मुद्दे’ पर कार्यवाही बाधित हो. लोकसभा में पार्टी की उपनेता काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि टीएमसी संसद में उठाने के लिए ‘जनता के मुद्दों’ पर तेजी से ध्यान केंद्रित करेगी. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब अदाणी का मुद्दा दूसरे दिन भी दोनों सदनों में उठाया गया और दोनों सदनों को ज्यादा कामकाज किए बिना स्थगित कर दिया गया.

हम नहीं चाहते संसद बाधित होः टीएमसी

दस्तीदार ने कहा कि टीएमसी चाहती है कि संसद चले, हम नहीं चाहते कि एक मुद्दे के कारण संसद बाधित हो. हमें इस सरकार को उसकी कई विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए. टीएमसी ने कहा कि हम इंडी गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन हमारा इस मुद्दे पर दृष्टिकोण अलग है. बता दें, राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष के इंडी गठबंधन का हिस्सा टीएमसी, राज्य में किसी भी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन में नहीं है.

More Articles Like This

Exit mobile version