Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि का आज 7वां दिन है, जो मां दुर्गा के शक्तिशाली स्वरूप मां कालरात्रि को समर्पित है. मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. मां कालरात्रि का स्वरूप बेहद उग्र है. ऐसी मान्यता है कि देवी की पूजा करने और व्रत कथा का पाठ करने से सभी प्रकार के भय और नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को चैत्र नवरात्रि की सप्तमी तिथि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवी मां अपने भक्तों के लिए खुशियां लेकर आती हैं. प्रतिदिन की तरह आज भी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर मां की महिमा का बखान किया. उन्होंने लिखा, मां जगदम्बे की कृपा उनके भक्तों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आती है.
पीएम मोदी ने शेयर किया गीत
पीएम मोदी ने आस्थावानों से मां जगतजननी की एक स्तुति सुनने का भी आग्रह किया. उन्होंने आगे लिखा- नवरात्रि में देवी मां के लिए लता दीदी की यह स्तुति हर किसी के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करने वाली है. प्रार्थना गीत लता मंगेशकर के क्लासिक म्यूजिक वीडियो ‘आज तेरा जगराता’ से लिया गया है. नवरात्रि की सप्तमी को देवी मां के ‘मां कालरात्रि’ स्वरूप की पूजा की जाती है. वे अपने भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं.
मां जगदम्बे की कृपा उनके भक्तों के जीवन में खुशियों का नया सवेरा लेकर आती है। नवरात्रि में देवी मां के लिए लता दीदी की यह स्तुति हर किसी के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करने वाली है…https://t.co/hSQ9YMv08W
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025