कन्नौजः सपा नेता के मैरिज हॉल पर बुलडोजर का प्रहार हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा नेता के मैरिज हॉल को प्रशासन ने बुलडोजर में ध्वस्त कर दिया. बताया गया है कि सपा नेता ने नगर पालिका की सड़क पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया था. प्रशासनिक अधिकारियों ने नोटिस जारी करने के बाद यह कार्यवाही की है.
पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
बुलडोजर एक्शन की जद में आए शहर के मोहल्ला बालापीर निवासी कैश खां समाजवादी पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष हैं. मंगलवार सुबह एसडीएम रामकेश, नगर पालिका के ईओ शुभेंद मोहन चौधरी और कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे पुलिस बल के साथ मुहल्ले में ही स्थिति कैश खां के मैरिज हाल पर पहुंचे.
अवैध कब्जा हटाने के लिए जारी किया गया था नोटिस
यहां पैमाइश के बाद करीब एक करोड़ की कीमत से बने मैरिज हाल को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया. कैश खां सपा मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते है. एसडीएम ने बताया कि नगर पालिका की ओर से कई बार अवैध कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया था. अमल न होने पर यह कार्रवाई की गई.
मंदिर की जमीन पर भी कब्जा का आरोप
कैश खां पर मैरिज हाल के ठीक सामने मंदिर की जमीन पर भी कब्जा करने का आरोप है. पूर्व सांसद सुब्रत पाठक और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने करीब 10 दिन पूर्व डीएम से मुलाकात कर इस मामले में कारवाई की मांग की थी.