Police Bharti: यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के 52 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती, इस दिन आ सकता है नोटिफिकेशन

UP Police Constable 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा अभी से ही अपनी तैयारियों को तेज कर देने की आवश्‍यकता है, क्‍योंकि उत्तर प्रदेश सरकार जल्‍द ही पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाली है. बता दें कि भर्ती अभियान के माध्‍यम से 52 हजार से भी अधिक पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जाएगी. हालांकि जल्द ही इस बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन  भी जारी किया जा सकता है.

भरे जाने वाले पदों का विवरण

सब इंस्पेक्टर: 2469 पद

कंप्यूटर ऑपरेटर: 2833

रेडियो ऑपरेटर: 545 पद

जेल वार्डन: 521 पद

इसमें और भी अन्‍य कई पद शामिल है.

इतने पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इसी महिने यानी दिसंबर में ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (UP Police Notification Kab Aayega) आना सुनिश्चित है. इस भर्ती के अंतर्गत यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के कुल 52699 पदों पर योग्‍य उम्‍मीद्वारों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होने की सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

UP Police के पदों पर चयन की प्रक्रिया

हालांकि यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा अभी ये साफ नहीं किया गया है कि आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी. लेकिन, तैयारियों को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल के पदों पर चयन लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. बता दें कि लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी, जिसमें 150 प्रश्नों के जवाब देने होंगे.

इतने किलोमीटर की दौड़ करनी होगी पूरी

इन पदों पर चयनित होने के लिए फिजिकल टेस्ट में पुरुषों के लिए 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ शामिल है. वहीं, शारीरिक परीक्षा के बाद मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी.

यह भी पढ़े:- AI Act: पहली बार कानून के दायरे में आएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, यूरोपियन संघ ने भी जताई सहमती

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version