US News: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. यहां रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, तो डेमोक्रेट्स की ओर से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं. दोनों नेता एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. इस बीच, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. मस्क ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि वह ट्रंप को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं. इसके साथ ही मस्क ने कमला हैरिस भी हमला बोला.
एलन मस्क ने कमला हैरिस पर बोला हमला
इसके अलावा, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने डेमोक्रेट्स की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, अगर वह चुनाव में जीतती हैं, तो लोकतंत्र के लिए खतरा है. एलन मस्क ने आगे कहा, ‘मेरा विचार यह है कि अगर ट्रंप चुनाव नहीं जीतते हैं, तो इस बार होने वाला चुनाव आखिरी होगा.’
अवैध प्रवासियों को नागरिकता देंगी कमला हैरिस: एलन मस्क
एलन मस्क ने कहा, उनका मानना है कि अवैध प्रवासियों को जानबूझकर कुछ राज्यों में रखा जा रहा है. बाद में डेमोक्रेट के पक्ष में वोट डालने के लिए नागरिकता दी जा सकती है. अब यह स्विंग राज्यों में कभी-कभी 10 से 20 हजार वोट होते हैं. अगर हर स्विंग राज्य में सैकड़ों ऐसे लोगों को रख दिया जाए तो क्या होगा? मस्क ने आगे कहा, ‘मेरी भविष्यवाणी है, अगर एक डेमोक्रेट्स प्रशासन को चार साल और मिल गए, तो वे सारे अवैध को सही साबित कर देंगे, जिससे अगले चुनाव में कोई स्विंग राज्य नहीं होगा और यह एक एकल-पार्टी वाला देश होगा.’