US Shooting: इन दिनों अमेरिकी में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आएं दिन एक के बाद एक कही न कहीं से इसके मामले सामने आते ही रह रहे है. वहीं ताजा मामला अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा से सामने आया है, जहां गोलीबारी की घटना में चार लोग मारे गए जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ट्रूमैन फिट्जगेराल्ड ने बताया कि यह घटना बर्मिंघम के फाइव पॉइंट साउथ जिले में शनिवार की रात 11:00 बजे के बाद ये घटना घटी है.
अन्य लोगों को आई गंभीर चोटें
वहीं शुरुआती रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, क्लब के संरक्षक मैगनोलिया एवेन्यू पर हुक्का और सिगार लाउंज के बाहर लाइन में खड़े थे तभी यह गोलीबारी हुई, जिसमें दर्जनों लोग जख्मी हुए है, जबकि चार लोगों की तो जान ही चली गई. फिट्जगेराल्ड ने आगे बताया कि फिलहाल इन मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने की अपील की, जो इस मामले की जांच में मदद कर सकें.
इलाके की गई घेराबंदी
वहीं बर्मिंघम पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अधिकारी कई लोगों को गोली लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर हैं, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं. गोलीबारी शहर के फाइव पॉइंट्स साउथ इलाके में हुई. जहां अग्निशमन बचाव सेवाएं पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
आपको बता दें कि इस साल संयुक्त राज्य भर में कम से कम 403 सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस साल संयुक्त राज्य अमेरिकी हिंसा में कम से कम 12,416 लोग मारे गए हैं.
इसे भी पढें:-अनुरा कुमारा दिसानायके बनेंगे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, रच दिया नया इतिहास