Vrat Tyohar In December 2023: दिसंबर में पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत त्यौहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vrat Tyohar In December 2023: आज मार्गशीर्ष यानी अगहन माह की चतुर्थी तिथि से अंग्रेजी पंचांग के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो गई है. दिसंबर महीने में प्रमुख त्योहारों में विवाह पंचमी, चंपा षष्टी, नंदा सप्तमी और मोक्षदा एकादशी हैं. इसके अलावा इस महीने खरमास भी लग जा रहा है. आइए जानते हैं कि दिसंबर माह में कब कौन-से व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं. देखिए दिसंबर माह के व्रत त्यौहारों की लिस्ट…

दिसंबर माह के व्रत त्योहार 

तिथि      दिन       व्रत और त्योहार

  • 05 दिसंबर मंगलवार  कालाष्टमी, कालभैरव जयंती
  • 08 दिसंबर शुक्रवार     उत्पन्न एकादशी
  • 10 दिसंबर रविवार      प्रदोष व्रत (कृष्ण)
  • 11 दिसंबर सोमवार     मासिक शिवरात्रि
  • 12 दिसंबर मंगलवार    अमावस्या, भौमवती अमावस्या, गौरी तपो व्रत
  • 16 दिसंबर शनिवार    धनु सक्रांति, वरद चतुर्थी
  • 17 दिसंबर रविवार     विवाह पंचमी
  • 20 दिसंबर बुधवार     दुर्गाष्टमी व्रत
  • 22 दिसंबर  शुक्रवार     गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी, वैकुण्ठ एकादशी
  • 24 दिसंबर  रविवार     अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत (शुक्ल)
  • 25 दिसंबर  सोमवार    क्रिसमस, रोहिणी व्रत
  • 26 दिसंबर मंगलवार     मार्गशीष पूर्णिमा, सत्य व्रत, अन्नपूर्णा जयंती, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत
  • 30 दिसंबर  शनिवार      संकष्टी गणेश चतुर्थी

खरमास 2023 दिसंबर में कब ? (Kharmas in December 2023 Date)
सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही खरमास लग जाता है. इस साल 16 दिंसबर 2023 को सूर्य धनु राशि में गोचर करेंगे. जिसका समापन समापन 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर होगा. ऐसे में साल का आखिरी खरमास 16 दिसंबर से लगेगा जो 15 जनवरी तक रहेगा. सनातन धर्म में खरमास को अशुभ समय माना जाता है. इस दौरान सभी शुभ और मांगलिक कार्य विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार आदि कार्य करने की मनाही होती है.

ये भी पढ़ें- Evening Puja Time: शाम को पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना देवी-देवता हो जाएंगे नाराज

दिसम्बर माह के प्रमुख ग्रह गोचर 

तिथि   ग्रह गोचर 
13 दिसंबर     बुध धनु राशि में वक्री
16 दिसंबर    सूर्य का धनु राशि में गोचर
25 दिसंबर  शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर
27 दिसंबर    मंगल का धनु राशि में गोचर
28 दिसंबर    बुध का वृश्चिक राशि में गोचर
31 दिसंबर  बृहस्पति मेष राशि में मार्गी

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2023: बुध का धनु राशि में गोचर, दिसंबर में चमकेगी इन 3 राशि वालों की किस्‍मत

(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य मान्यताओं और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version