Wedding Sherwani: दिखना है स्‍टाइलिश दूल्‍हा! शेरवानी खरीदते वक्‍त इन बातों का रखें ध्‍यान, मिलेगा परफेक्‍ट लुक  

Must Read

Wedding Sherwani: शादी का सीजन शुरु हो गया है. चाहें लड़का हो या लड़की शादी हर किसी के जिंदगी का बेहद खास पल होता है. अक्सर शादी के घरों में देखने को मिलता है कि लड़कियां तो शादी की तैयारी महीनों पहले से शुरू कर देती हैं, लेकिन लड़कें अपनी शादी की तैयारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.

शादी के दिन हर किसी की नजर दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे पर भी होती है. इसलिए दूल्हे को भी अपने शादी के दिन सबसे खास दिखना चाहिए. आज के समय में दूल्हों को शेरवानी पहनना काफी पसंद आ रहा है. ऐसे में आज हम आपकों शॉपिंग टिप्‍स के बारे में बताएंगे जो शेरवानी (Wedding Sherwani) खरीदने में आपकी मदद कर सकती है.

फैब्रिक का रखें ध्यान

अगर आप रेडीमेड शेरवानी खरीदना चाहते हैं तो उसे लेने से पहले उसे अच्‍छे से पहनकर देख दें. कई बार पायजामी का कपड़ा इतना ज्यादा कड़क होता है, कि उसे पहनकर बैठना मुश्किल होता है. ऐसे में ध्यान रखें कि शेरवानी का फैब्रिक ऐसा हो जिसमें आपको उलझन ना महसूस हो.  

फिटिंग का रखें ध्यान

होने वाले दूल्‍हे शेरवानी खरीदते वक्‍त उसकी फिटिंग पर भी ध्‍यान दें. शेरवानी ना तो ज्यादा टाइट होनी चाहिए और ना ही ढीली. ज्‍यादा टाइट शेरवानी पहनकर बैठने में दिक्‍कत देगी. वहीं अगर ये ज्यादा ढीली होगी तो आपका लुक भी खराब हो सकता है. ऐसे में शेरवानी की फिटिंग एक दम परफेक्ट होनी चाहिए.

रंग का रखें ध्यान

वैसे तो आजकल पेस्टल रंग काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं, लेकिन कई घरों में होने वाले दूल्हा और दुल्हन को हल्के कलर से दूर रखा जाता हैं. ऐसे में आप गोल्डन-सिल्वर, गोल्ड-ब्लैक, गोल्डन-औरेंज, रेड-गोल्डन रंगों का चुनाव कर सकते हैं. यदि आपके घर पेस्टल पहनने में कोई प्रॉब्‍लम नहीं है तो ये एक आइवरी रंग एक बेस्‍ट ऑप्‍शन है. 

 ये भी पढ़ें :- Bridal shoes: ब्राइडल लुक को यूनिक बनाएंगे ये शूज, लहंगे के साथ ऐसे करें कैरी

Latest News

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई की इजरायल को खुली चेतावनी, जानिए क्या कहा?

Iran Supreme Leader Khamenei: इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. माना जा रहा है...

More Articles Like This