Sharad Purnima: कब है शरद पूर्णिमा, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sharad Purnima 2023 Date: वैसे तो हिंदू धर्म में हर माह पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का महत्व है, लेकिन सभी पूर्णिमाओं में श्रेष्ठ आश्विन माह की पूर्णिमा को माना जाता है. अश्विन माह की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं. आइए जानते हैं इस साल कब है शरद पूर्णिमा और कब है पूजा का शुभ मुहूर्त…

कब है शरद पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 28 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 4:17 बजे शुरू हो रहा है. तिथि का समापन अगले दिन 29 अक्टूबर की रात्रि 01 बजकर 53 मिनट पर होगा. शरद पूर्णिमा पर चंद्रोदय 28 अक्टूबर को ही होगा. ऐसे में शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर को है.

शरद पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ व उत्तम महूर्त रात्रि 8:52 से 10:29 तक है और अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त 10:29 से 12:05 तक और सामान्य मुहूर्त 12:05 से 1:41 तक है.

ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: इस साल कब मनाया जाएगा छठ महापर्व? जानिए सही डेट और महत्‍व

शरद पूर्णिमा महत्व
ऐसी मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण रूप में प्रकाशित होता है. इसके अलावा इस दिन धन-दौलत और सुख-समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी भ्रमण के लिए निकलती हैं. इसलिए इस दिन घर को साफ सुथरा रखते हैं और दरवाजे को खेले रखकर मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करते हैं. शरद पूर्णिमा की रात्रि को अमृत वर्षा होती है, इसलिए खीर बनाकर रात में खुले आसमान में रखी जाती है जिससे खीर में अमृत के गुण समाहित हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस खीर को ग्रहण करने से सभी रोग-दोष समाप्त हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: करवा चौथ से पहले सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड-सिल्वर

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This