Yoga For Fitness: बॉडी को एक्टिव रखने के लिए करें ये योगासन, स्‍टेमिना और इम्‍यूनिटी होगी मजबूत

Yoga For Fitness: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर स्वस्थ रहना है, तो योग करना बहुत जरूरी है. योग का नियमित अभ्‍यास शरीर को तमाम बिमारियों से दूर रखता है. योग को मानव जीवन का एक अहम हिस्सा माना जाता है. आज के समय में योगा का महत्व काफी बढ़ गया है.

अगर आपको हमेशा सुस्‍ती सी लगी रहती है, या फिर काम में मन नहीं लगता है, एनर्जेटिक नहीं महसूस करते हैं तो आपको योग करना चाहिए. आप अपने जीवन में योग शामिल कर हमेशा हेल्‍दी रह सकते हैं. इसके साथ ही योगा करने से शरीर की स्‍टेमिना और इम्यूनिटी बढ़ती है. आज हम आपको कुछ योग के बारे में बताएंगे, जिससे आप हमेशा एक्टिव महसूस करेंगे.

बालासन

इस योगासन को करने से शरीर की सुस्ती और थकान दूर होती है. आप हमेशा एनर्जेटिक महसूस करते हैं. बालासन योग से दिमाग हमेशा तरोताजा रहता है.

उत्कट कोणासन

उत्‍कट कोणासन को करने से मांसपेशियां मजबूत होती है. इससे पैर और टांगों में होने वाला दर्द से आराम मिलता है. साथ ही इसको करने से मन शांत रहता है और कंट्रोल में रहता है. इस योग से पीठ का दर्द भी ठीक होता है. 

सेतुबंधासन 

इसे ब्रिज पोज के नाम से भी जाना जाता है. इसका नियमित अभ्‍यास पेल्विक फ्लोर मसल्स (pelvic floor muscle) को मजबूत बनाता है. सेतुबंधासान से पीरियड के दौरान होने दर्द कम होता है. इसको करने से आपके बाजुओं में होने वाली स्टिफनेस भी कम होता है. 

हनुमानासन 

हनुमानासन को करने से शरीर के नीचे वाला भाग मजबूत होता है और साथ ही यह आपके दिमाग को भी शांत रखता है. इससे शरीर में मजबूती आती है. इससे आपका स्टैमिना स्‍ट्रांग होता है.

ये भी पढ़ें :- Health News: घी में मिलाकर खाएं ये एक चीज, सर्दी-जुकाम, जोड़ों के दर्द समेत इन बीमारियों से मिलेगा आराम

Latest News

पेजर ब्लास्ट के बाद लोगों में दहशत, अपना ही मोबाइल और लैपटॉप प्रयोग करने में लग रहा डर

lebanon pager blast: मंगलवार को लेबनान उस समय दहल उठा जब लेबनान की राजधानी बेरूत समेत देश के कई...

More Articles Like This

Exit mobile version