खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए अपनाएं ये तरीका, शादी से पहले पार्टनर से इन मुद्दों पर जरूर करें बात

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Happy Marriage Life Tips: शादी को पवित्र बंधन माना जाता है. भारत में तो कहा जाता है कि शादी में केवल दो लोग नहीं मिलते बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है. अगर आप भी आने वाले दिनों में शादी करने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. शादी के बाद लड़का और लड़की का जीवन पूरी तरीके से बदल जाता है. आम तौर पर देखा जाता है कि कुछ कपल का जीवन काफी खुशनुमा रहता है तो कुछ का काफी कठिन होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनकी फ्यूचर प्लानिंग ना के बराबर होती है. अपने इस ऑर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन 5 बातों पर फोकस करें, जिससे आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहे…

फाइनेंस को लेकर जरूर करें प्लानिंग

आम तौर पर कुछ रिश्तों में कड़वाहट फाइनेंसियल प्लानिंग कमजोर होने के कारण होती है. इस वजह से शादी से पहले फ्यूचर प्लानिंग के लिए पूंजी को जमा करें. शादी से पहले कपल को फाइनेंसियल रूप से स्टेबल रहना बहुत जरूरी है. इस वजह से अपने पार्टनर से लोन, इनवेस्टमेंट, कर्ज और आगे की ड्रीम चीजों को लेने के लिए खुलकर बात कर लें. इससे वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और शांत रहेगा.

अपने ड्रीम्स के बारे में जरूर दें जानकारी

शादी से पहले अपने पार्टनर से अपने ड्रीम्स और गोल्स के बारे में जरूर बात कर लेनी चाहिए. शादी से पहले एक दूसरे से अपने ड्रीम्स और गोल्स को जरूर शेयर करें. इससे अपने पार्टनर को अच्छे से समझने में आसानी होगी और दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग होगी.

फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानें

शादी के बंधन में बंधने से पहले इस बात की जानकारी जरूर रखें की जिस शख्स के साथ शादी करने जा रहे हैं उसकी फैमिली किस तरह की है. वहीं, आस पड़ोस के लोगों के बारे में जरूर जानकारी रखें. इस बात की जानकारी जरूर करें कि आपका होने वाला पार्टनर कैसा है और उसकी फैमिली का क्या कारोबार है. इस बात पर भी ध्यान दें कि समाज में उसके परिवार को कैसे देखा जाता है.

करियर को लेकर जरूर करें बात

शादी से पहले अपने पार्टनर से अपने करियर के बारे में बात जरूर करें. अगर आप कुछ समय बाद अपने जॉब प्रोफाइल में बदलाव करना चाहते हैं या फिर करियर को अलग दिशा देनी है तो इसके बारे में अपने पार्टनर को जरूर बताएं. शादी से पहले यह जरूर शेयर करें कि आपका जॉब कैसा है और आपको कहां-कहां काम करना पड़ता है. इसी के साथ जॉब और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए आपको क्या क्या करना पड़ता है.

फैमली प्लानिंग पर जरूर करें बात

शादी से पहले अपने पार्टनर से खुलकर चर्चा कर लें कि आपकी फैमिली प्लानिंग कैसी होगी. अपने पार्टनर से इस बात पर चर्चा जरूर करें कि माता-पिता कब बनना है. इससे आप दोनों पर भविष्य में किसी तरह का दबाव न आए.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version