AB-PMJAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज धनतेरस के शुभ अवसर पर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को बड़ा तोहफा देने वाले है. दरअसल, बुजुर्गों के लिए पीएम मोदी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत हेल्थ कवरेज प्लान को लॉन्च करने वाले है. इस योजना के तहत देश के सभी आयवर्ग के 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा.
इन लोगों को नहीं मिलेगा लाभ
भारत सरकार की इस योजना का 4.5 करोड़ परिवारों के करीब 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा. लेकिन दिल्ली, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को इन योजना का कोई लाभ नहीं मिलेगा, इन राज्यों के सरकारों ने अभी तक इस योजना को शुरू नहीं किया है. ऐसे में यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो चलिए जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और किन किन डाक्यूमेंटों की आपको जरूरत पड़ने वाली है….
इस योजना के लिए कैसे करें अप्लाई
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको PMJAY पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्टर करना होगा. वहीं, यदि कोई व्यक्ति इस योजना के तहत पहले से ही जुड़ा हुआ है, तो उसे दोबारा अप्लाई करना होगा और नए कार्ड के लिए अपने आधार कार्ड के जरिए eKYC पूरा करना होगा. इसके बाद बुजुर्गों को अलग से 5 लाख रुपये का एडिशनल कवरेज मिलेगा. इसके अलावा, जो लोग ईएसआईसी और प्राइवेट कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ें है, वो लोग भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
इन अस्पतालों में करा सकते हैं फ्री इलाज
बता दें कि 1 सितंबर, 2024 तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ कुल 29,648 अस्पताल जुड़े हुए हैं, जिनमें 12,696 प्राइवेट अस्पताल हैं, जहां PMJAY के तहत कवर व्यक्ति कैशलेस इलाज करा सकता है. ऐसे में अब आप भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा कर इसका लाभ ले सकते है.
इसे भी पढें:-रोजगार मेले में PM मोदी ने बांटे 51000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र, बोले- ‘देश के युवाओं को मिले ज्यादा रोजगार….’