Akshaya Tritiya 2024: कल यानी 10 मई को देशभर में अक्षय तृतीया बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया के मौके पर सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में हिंदू परिवार में इस दिन महिलाएं कुछ न कुछ खरीदारी करती है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अराधना की जाती है. ऐसे में आप अपने पत्नी को सोने व डायमंड के आभूषण देकर प्रसन्न कर सकते हैं. इस खबर में हम आपको कुछ आभूषणों के लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं.
कुंदन नेकपीस
यदि आप अपनी पत्नी को कुछ हैवी सा नेकपीस गिफ्त करना चाहते हैं. तो इस तरह का कुंदन सेट एक बढि़या विकल्प है. ये काफी प्यारा दिखता है. इसे आपकी पत्नी शादी-विवाह में भी कैरी कर सकती हैं.
कान के झुमके
अगर कुछ गोल्ड में खरीदना चाहते हैं, तो अपनी पत्नी के लिए सोने के झुमके खरीदे. कान के झुमके हर महिलाओं को पसंद होता है. ऐसे में आप उन्हें ये गिफ्ट का सकते हैं. यदि आपकी पत्नी को हल्की ज्वेलरी पसंद है तो आप उन्हें टॉप्स भी तोहफे में दे सकते हैं.
अंगूठी
आप अपनी बजट के हिसाब से पत्नी के लिए डायमंड या सोनेकी अंगूठी तोहफे में दे सकते हैं. अगर आपकी पत्नी वर्किंग वूमन हैं, तो हल्की सी अंगूठी ही दें, ताकि वो इसे हमेशा पहन सकें.
डायमंड का सेट
आजकल की लड़कियों को सोने से ज्यादा डायमंड पसंद आ रहा है. ऐसे में आप उन्हें डायमंड का सेट गिफ्ट कर सकते हैं. ये थोड़ा मंहगा जरूर आएगा, लेकिन जब-जब आपकी पत्नी इसे पहनेंगी, तो उनका प्यार आपके प्रति बढ़ता जाएगा.
पेंडेंट सेट
आप अपनी पत्नी को क्यूट का पेंडेंट सेट तोहफे में दे सकते हैं. इसे वो रोजाना भी पहन सकती हैं. ये देखने में काफी प्यारा लगता है और इसे आप कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2024: 100 साल बाद अक्षय तृतीया पर दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत