Ayodhya Tourist Places: इन दिनों सभी की निगाहें अयोध्या के भव्य राम मंदिर पर है. रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद यानी 23 जनवरी से सभी श्रद्धालुओं को रामलला की दर्शन की अनुमति होगी. ऐसे में बहुत से लोग अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन के लिए प्लान कर रहे होंगे. आपको बता दें कि राम मंदिर के अलावा भी यहां कई पर्यटन स्थल मौजूद है, जहां आप सैर कर सकते है. तो चलिए जानते हैं अयोध्या के पर्यटन स्थलों के बारे में…
कनक भवन
राम मंदिर के पास तुलसी नगर में कनक भवन मौजूद है, जिसे सोने का घर भी कहा जाता है. कहा जाता है कि शादी के बाद श्री राम और माता जानकी इसी महल में रहते थे. इस महल का निर्माण किसी राजस्थानी किले के रूप में है.
नागेश्वर नाथ मंदिर
अगर आप अयोध्या का प्लान किए है तो यहां मौजूद नागेश्वर नाथ मंदिर के दर्शन के लिए भी जा सकते हैं. नागेश्वर नाथ मंदिर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल थेरी बाजार के में है. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण प्रभु श्रीराम के पुत्र कुश ने कराया था.इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा होती है. महाशिवरात्रि के अवसर पर काफी भीड़ लगती है.
तुलसी स्मारक भवन
अयोध्या शहर में ही गोस्वामी तुलसीदास की याद में तुलसी स्मारक भवन भी बनाया गया है. माना जाता है कि भवन के स्थान पर ही तुलसीदास जी ने 16वीं सदी में रामचरितमानस की रचना की थी.
बहू बेगम मकबरा
अयोध्या जिले की सबसे ऊंची संरचना बहू बेगम का मकबरा है, जिसे नवाब शुजा उद दौला ने अपनी पत्नी बेगम उन्मतुज्जोहरा के लिए बनवाया था. इस स्थान को एएसआई ने संरक्षित किया है. यहां भी सैर के लिए आप जा सकते हैं.
गुलाब बाड़ी
प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोगों के लिए गुलाब बाड़ी अच्छी जगह है. यह वैदेही नगर में स्थित है. यह एक नेशनल हेरिटेज साइट है. इस स्थान पर अवध के तीसरे नवाब शुजा उद दौला, और उनके माता-पिता की कब्र है, जिसका निर्माण 18वीं शताब्दी में किया गया था.
ये भी पढ़ें :- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के साथ नहीं होंगी मां सीता, जानिए कारण