Bank Holidays in October 2024: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bank Holidays in October 2024: आज से अक्टूबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने दशहरा, दिवाली समेत कई बड़े पर्व पड़ रहे हैं. ऐसे में इस महीने अगर आपको बैंक से जुड़ा काम निपटाना है तो इसके लिए आपको पहले ही जान लेना चाहिए कि अक्टूबर में कब-कब छुट्टी रहने वाली है. क्योंकि, अक्टूबर महीने में अलग-अलग राज्यों में फेस्टिवल के चलते कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

इस वजह से बैंको की रहेंगी छुट्टियां

अक्टूबर में बैंकों की छुट्टियों में राज्य विधान सभा 2024 के आम चुनाव, महात्मा गांधी जयंती/महालय अमावस्या, नवरात्र स्थापना, दुर्गा पूजा, दशहरा (महासप्तमी), दशहरा (महाष्टमी/महानवमी), आयुध पूजा, दुर्गा पूजा, दुर्गा अष्टमी, दशहरा/दशहरा (महानवमी/विजयादशमी), दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, महर्षि वाल्मिकी जयंती, कटी बिहू, परिग्रहण दिवस, दिवाली, काली पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन, नरक चतुर्दशी आदि शामिल हैं. कुल मिलाकर इस बार अक्टूबर में 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आइए जानते हैं अक्टूबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.

जानें, किस दिन कहां रहेगी छुट्टी

  • 1 अक्टूबर, मंगलवार को राज्य विधान सभा के लिए आम चुनाव 2024 के कारण जम्मू में बैंकों की छुट्टी है.
  • 2 अक्टूबर, सोमवार को गांधी जयंती और महालय अमावस्या के कारण बैंकों की छुट्टी है.
  • 3 अक्टूबर, गुरुवार को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत और महाराजा अग्रसेन जयंती के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 6 अक्टूबर रविवार को देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
  • 10 अक्टूबर गुरुवार को महा सप्तमी के अवसर पर त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल और नागालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अक्टूबर शुक्रवार को महानवमी के अवसर पर मेघालय, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,सिक्किम, असम, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, मणिपुर, तमिलनाडु, बिहार और झारखंड में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 12 अक्टूबर, शनिवार को आयुध पूजा, दशहरा और दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 13 अक्टूबर, रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है.
  • 14 अक्टूबर, सोमवार को दुर्गा पूजा के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 अक्टूबर, मंगलवार को लक्ष्मी पूजा के कारण त्रिपुरा और वेस्ट बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 अक्टूबर, गुरुवार को कटि बिहू और वाल्मीकि जयंती के कारण असम, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 20 अक्टूबर, रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है.
  • 26 अक्टूबर, शनिवार देशभर के बैंक चौथे शनिवार के कारण बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है.
  • 31 अक्टूबर, सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन, नरक चतुर्दशी और दिवाली के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
Latest News

Phoolpur By Election: मतगणना के दौरान भिड़े BJP और BSP कार्यकर्ता, फिर…

प्रयागराजः मतगणा के दौरान भाजपा और बसपा कार्यकर्ता भीड़ गए. इससे कुछ देर के लिए वोटों की गिनती रोकनी...

More Articles Like This