Bank Holidays March 2024: मार्च का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में महाशिवरात्रि, होली समेत कई प्रमुख त्यौहार पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर आपका कोई बैंक संबंधित कार्य फंसा हुआ है तो उसे फटाफट निपटा लें. क्योंकि मार्च महीने में 14 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर माह बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इसी क्रम में मार्च महीने की भी लिस्ट आ गई है. आइए जानते हैं कि मार्च 2024 महीने में बैंकों की कितनी छुट्टियां और कब-कब रहने वाली हैं. देखिए पूरी लिस्ट…
मार्च में इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक
3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश रहेगा.
9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे.
12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश रहेगा.
17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी .
22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है.
25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण बैंक बंद रहेंगे.
30 मार्च को महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा.
31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Tech News: अगर आपके स्मार्टफोन में भी हैं ये 3 वीडियो, तो अभी कर दें डिलीट, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा