January Bank Holiday: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

January Bank Holiday: साल 2024 में शनिवार और रविवार को छोड़कर कई दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम हैं, तो उसे फौरन निप्टाक लें. क्योीकि भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी, 2024 की छुट्टियों की सूची को जारी कर दिया है. जनवरी में शनिवार और रविवार के साथ ही अलग-अलग राज्यों में त्योहारों के कारण कुल 16 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है. तो आइए इस महीनें की छुट्टियों पर डालते है एक नजर…

जनवरी में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 और 2 जनवरी को कई राज्यों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के कारण बैंकों में अवकाश था.
7 जनवरी को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.
11 जनवरी को मशीनरी दिवस के कारण आइजोल में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है.
13 जनवरी को दूसरे शनिवार और 14 को रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 जनवरी को पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस, मकर संक्रांति और माघ बिहू के कारण चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहने वाले हैं.
16 और 17 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस और Uzhavar Thirunal के कारण बैंक बंद रहेंगे.
21 जनवरी को रविवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा.
22 और 23 जनवरी को Imoinu Irapta और गान-नगाई के कारण बैंक बंद रहेगा.
25 जनवरी को हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन और थाई पोशम के कारण कानपुर, लखनऊ और चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
26 दिसंबर को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
27 और 28 जनवरी, 2024 को दूसरे शनिवार और रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

ये भी पढ़े: Ram Mandir Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र तैयार, ये है खासियत

More Articles Like This

Exit mobile version